मिलिट्री ग्रेड की मजबूती के साथ Realme ने भारत में लॉन्च किया यह फोन, 11 हजार से कम में खरीदने का है मौका

Realme P3 Lite 5G/Photo- Realme
रियलमी इंडिया ने अपने नए फोन Realme P3 Lite 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। Realme P3 Lite 5G को तीन कलर्स और मीडियाटेक Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इसमें 6 जीबी तक रैम दी गई है और 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 45W की फास्ट चार्जिंग है। रियलमी के इस फोन को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP64 की रेटिंग मिली है।
Realme P3 Lite 5G की स्पेसिफिकेशन
Realme P3 Lite 5G में डुअल सिम का सपोर्ट है। इसमें एंड्रॉयड 15 के साथ Realme UI 6.0 दिया गया है। Realme P3 Lite 5G में 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (720×1,604 पिक्सल) है। डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा और 625 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।
Realme P3 Lite 5G में 6nm मीडियाटेक Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। इसमें 12 जीबी तक वर्चुअल रैम भी मिलता है और स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकेगा।
Realme P3 Lite 5G का कैमरा
Realme P3 Lite 5G में 32 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.8 है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के साथ 'Rainwater Smart Touch' फीचर है यानी हाथ गीले होने पर भी आप फोन को इस्तेमाल कर सकेंगे।
Realme P3 Lite 5G की बैटरी
Realme P3 Lite 5G में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3, 5G, 4G LTE, GPS, USB Type-C और Wi-Fi है। फोन के साथ Hi-Res ऑडियो स्पीकर और OReality ऑडियो का सपोर्ट है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है और 6000mAh की बैटरी के साथ 45W की फास्ट चार्जिंग है। कंपनी के मुताबिक इस फोन ने मिलिट्री ग्रेड का शॉक टेस्ट पास किया है।
सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन, 50Mp का कैमरा भी मिलेगा
Realme P3 Lite 5G की कीमत
Realme P3 Lite 5G के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। फोन को लिली व्हाइट, पर्पल ब्लॉज्म और मिडनाइट लिली कलर में पेश किया गया है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत दोनों मॉडल को क्रमशः 10,499 रुपये और 11,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Realme P3 Lite 5G की बिक्री 22 सितंबर से फ्लिपकार्ट और रियलमी के स्टोर से होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

इंतजार हुआ खत्म, Samsung Galaxy S25 FE भारत में हुआ लॉन्च, जानें सारे फीचर्स

सबसे बड़ी सेल, सिर्फ 9,999 रुपये में मिल रहा AirPods 4, 18 हजार की रेंज में हुआ था लॉन्च

7000mAh की बैटरी के साथ Oppo F31 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

iOS 26: आज से नए अंदाज में नजर आएंगे पुराने आईफोन, जानें भारत में कब होगा रिलीज, ऐसे करें इंस्टॉल

इस टूल ने Nano Banana की बोलती कर दी बंद, बना रहा साड़ी वाली ऐसी इमेज कि नजर ना हटे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited