टेक एंड गैजेट्स

इंतजार हुआ खत्म, Samsung Galaxy S25 FE भारत में हुआ लॉन्च, जानें सारे फीचर्स

Samsung Galaxy S25 FE में Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलेगी। फोन के साथ कंपनी ने सात साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट का वादा किया है। इसमें Google Circle to Search, Gemini Live जैसे कई सारे AI फीचर्स मिलेंगे।
Samsung Galaxy S25 FE

Samsung Galaxy S25 FE/Photo-Samsung

Samsung ने अपने नए फोन Samsung Galaxy S25 FE को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इस महीने की शुरुआत में ही Samsung Galaxy S25 FE को ग्लोबली लॉन्च किया गया था। Samsung Galaxy S25 FE में Exynos 2400 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा सैमसंग के इस फोन में 4,900mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं Samsung Galaxy S25 FE के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में...

Samsung Galaxy S25 FE की स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S25 FE में 6.7 इंच की फुल HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,900 है। डिस्प्ले के साथ विजन बूस्टर और गोरिल्ला ग्लास Victus+ की प्रोटेक्शन है। फोन में Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलेगी। फोन के साथ कंपनी ने सात साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट का वादा किया है। इसमें Google Circle to Search, Gemini Live जैसे कई सारे AI फीचर्स मिलेंगे।

सबसे बड़ी सेल, सिर्फ 9,999 रुपये में मिल रहा AirPods 4, 18 हजार की रेंज में हुआ था लॉन्च

Samsung Galaxy S25 FE का कैमरा

Samsung Galaxy S25 FE में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ AI आधारित एडिटिंग टूल मिलेंगे।

Samsung Galaxy S25 FE की बैटरी

Galaxy S25 FE में 4,900mAh की बैटरी है जिसके साथ 45W वायर और 15W फास्ट चार्जिंग है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, GPS और USB Type-C है। फोन के साथ आर्मर एल्यूमीनियम फ्रेम और IP68 की रेटिंग है।

IRCTC New Rule: फिर से बदल गया ट्रेन टिकट बुकिंग का नियम, 1 अक्टूबर से होगा लागू, आपको करना होगा यह काम

Samsung Galaxy S25 FE की कीमत

Samsung Galaxy S25 FE की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 8GB + 128GB वेरियंट मिलेगा, वहीं 8GB + 256GB की कीमत 65,999 रुपये और 8GB + 512GB वेरियंट की कीमत 77,999 रुपये है। कंपनी ने कहा है कि जिन ग्राहकों ने 256GB वेरियंट खरीदा है, वे फ्री में 512GB वेरियंट ले सकेंगे। फोन के साथ 5,000 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है। Samsung Galaxy S25 FE की बिक्री 29 सितंबर से होगी। फोन को आइसब्लू, नेवी और व्हाइट शेड्स में खरीदा जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pradeep Pandey author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited