टेक एंड गैजेट्स

Nothing ने सीरीज C फंडिंग में जुटाए 200 मिलियन डॉलर, 1.3 बिलियन डॉलर पहुंची कंपनी की वैल्यूएशन

लंदन मुख्यालय वाली यह कंपनी केवल चार साल पुरानी है और 2025 की शुरुआत में उसने कुल 1 बिलियन डॉलर की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया। कंपनी ने यह भी घोषणा की कि वह अगले साल अपने पहले AI-नेटिव डिवाइस लॉन्च करेगी।
nothing funding

nothing funding, /photo-timesnowhindi

कंज्यूमर टेक्नोलॉजी कंपनी Nothing ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने सीरीज C फंडिंग राउंड में 200 मिलियन डॉलर (लगभग ₹1,762 करोड़) जुटाए हैं। इस निवेश के बाद कंपनी का मूल्यांकन 1.3 बिलियन डॉलर हो गया है। जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल कंपनी अपने AI-नेटिव प्लेटफॉर्म को मजबूत करने और हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर के बेहतर समन्वय के लिए करेगी।

प्रमुख निवेशक

इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Tiger Global ने किया। इसके अलावा मौजूदा शेयरधारकों में GV, Highland Europe और EQT ने भी भाग लिया। वहीं, नए रणनीतिक निवेशक के तौर पर निखिल कामत और Qualcomm Ventures भी जुड़े हैं। कंपनी ने कहा कि नई पूंजी का इस्तेमाल इनोवेशन रोडमैप को तेज करने और अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को और अधिक विस्तार देने के लिए किया जाएगा।

बिक्री और भविष्य की योजनाएं

लंदन मुख्यालय वाली यह कंपनी केवल चार साल पुरानी है और 2025 की शुरुआत में उसने कुल 1 बिलियन डॉलर की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया। कंपनी ने यह भी घोषणा की कि वह अगले साल अपने पहले AI-नेटिव डिवाइस लॉन्च करेगी।

Festive Sale: अब 45 हजार से भी कम में मिल रहा यह फोन, 80 हजार में हुआ था लॉन्च

कंपनी का कहना है, "निकट भविष्य में स्मार्टफोन ही एकमात्र डिवाइस रहेगा जिसकी हर साल अरबों यूनिट्स बिकती हैं। लेकिन जल्द ही हम एक और डिवाइस का इस्तेमाल करेंगे, जो उतना ही अहम होगा। आने वाले समय में जितना अधिक संदर्भ हम AI को देंगे, उतना ही उपयोगी वह साबित होगा। स्मार्टफोन शक्तिशाली है, लेकिन हमेशा हमारे साथ नहीं रह सकता। हम इस भविष्य को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अगले साल अपने पहले AI-नेटिव डिवाइस लॉन्च करने को लेकर उत्साहित हैं।”

भारत पर विशेष फोकस

Nothing इस साल भारत में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर खोलने जा रही है। वहीं, इसकी सब-ब्रांड CMF अपना वैश्विक मुख्यालय भारत में स्थापित कर रही है। हाल ही में Nothing ने CMF का ग्लोबल मार्केटिंग फंक्शन भी भारत स्थानांतरित किया है, ताकि इसे भारत से ही एक वैश्विक ब्रांड के रूप में विकसित किया जा सके।

इनपुट- पीटीआई

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pradeep Pandey author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited