टेक एंड गैजेट्स

7000mAh की बैटरी के साथ Oppo F31 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Oppo F31 Series: 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी है। Oppo F31 सीरीज के तहत कंपनी ने Oppo F31 5G, Oppo F31 Pro 5G को भी पेश किया है। इन तीनों फोन के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
Oppo F31 Series

Oppo F31 Series/Photo-Timesnowhindi

Oppo ने अपने नए फोन Oppo F31 Pro+ 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। Oppo F31 Pro+ 5G के साथ 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसके अलावा ओप्पो के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी है। Oppo F31 सीरीज के तहत कंपनी ने Oppo F31 5G, Oppo F31 Pro 5G को भी पेश किया है। इन तीनों फोन के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Oppo F31 5G की कीमत

Oppo F31 5G की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये है। इस कीमत में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलेगी, वहीं 256GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये है। फोन को मिडनाइट ब्लू, क्लाउड ग्रीन और ब्लूम रेड कलर में खरीदा जा सकेगा। Oppo F31 Pro 5G की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है और Oppo F31 Pro+ 5G की शुरुआती कीमत 32,999 रुपये है। Oppo F31 Pro 5G और F31 Pro+ 5G की बिक्री 19 सितंबर से होगी। वहीं Oppo F31 5G की बिक्री 27 सितंबर से होगी।

Oppo F31 5G की स्पेसिफिकेशन

Oppo F31 5G में डुअल सिम सपोर्ट के साथ Android 15 आधारित ColorOS 15 है। इसमें 6.5 इंच की फुल HD+ (2,372×1,080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले के साथ AGC DT-Star D+ प्रोटेक्शन है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 6300 प्रोसेसर है। फोन में 8GB LPDDR4X रैम के साथ 256GB UFS 2.2 की स्टोरेज है। फोन को IP69 + IP68 + IP66 की रेटिंग मिली है जो इसे वॉटर, डस्ट और डैमेजप्रूफ बनाते हैं।

Oppo F31 5G का कैमरा और बैटरी

फोन में डुअल रियर कैमरा हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का (f/1.8) है जिसके साथ ऑटो फोकस का भी सपोर्ट है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। रियर कैमर से 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग 60fps और 30fps पर हो सकेगी। कैमरे के साथ 10x डिजिटल जूम और पानी के अंदर रिकॉर्डिंग की भी सुविधा है।। इस फोन में 7,000mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W SuperVOOC फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pradeep Pandey author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited