टेक एंड गैजेट्स

सबसे बड़ी सेल, सिर्फ 9,999 रुपये में मिल रहा AirPods 4, 18 हजार की रेंज में हुआ था लॉन्च

Apple AirPods 4 Price Drop: एप्पल एयरपॉड्स 4 सिर्फ 9,999 में मिलेगा, वहीं बोट एयरडोप्स प्राइमो सिर्फ 699 में खरीदा जा सकेगा। सेल में स्मार्ट गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी 90% तक डिस्काउंट मिल रहा है।​
Apple AirPods 4

Apple AirPods 4/Photo-Apple

यदि आप भी महंगा होने के कारण Airpods 4 नहीं खरीद पा रहे थे तो आपके लिए सबसे बड़ी खबर है। क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो ने भारत में अपनी दूसरी "फास्टेस्ट सेल एवर" की शुरुआत कर दी है। यह सेल 11 सितंबर से शुरू हुई, जिसमें गैजेट्स, फैशन, होमवेयर, ब्यूटी, न्यूट्रिशन, टॉयज और फेस्टिव एसेंशियल्स जैसी कैटेगरी पर 90% तक की छूट दी जा रही है।

Nano Banana Image: गूगल जेमिनी से बनाइए शानदार तस्वीरें, ये रहे 5 बेस्ट Prompt, कॉपी-पेस्ट कर दीजिए

बैंक कार्ड्स से खरीदारी करने पर ग्राहकों को नो-कॉस्ट ईएमआई और इंस्टेंट डिस्काउंट जैसे अतिरिक्त लाभ भी मिलेंगे। बता दें कि अमेजन और फ्लिपकार्ट की बड़ी फेस्टिव सेल 23 सितंबर से शुरू होगी।

जेप्टो सेल में टॉप डील्स और डिस्काउंट्स

यह सेल नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा, करवाचौथ और दीवाली जैसे त्योहारों से पहले ग्राहकों के लिए शुरू की गई है। इसमें एप्पल, वनप्लस, ओप्पो, नथिंग, बोट, नॉइज, जेबीएल और फिलिप्स जैसे बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स भारी छूट के साथ उपलब्ध हैं। एप्पल एयरपॉड्स 4 सिर्फ 9,999 में मिलेगा, वहीं बोट एयरडोप्स प्राइमो सिर्फ 699 में खरीदा जा सकेगा। सेल में स्मार्ट गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी 90% तक डिस्काउंट मिल रहा है।

बैंक ऑफर और स्पेशल रिवॉर्ड्स

जेप्टो ने एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीएफसी और आरबीएल जैसे बैंकों के साथ साझेदारी की है। इन बैंक कार्ड्स से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 5,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा दी जा रही है।

टॉप खर्च करने वाले ग्राहकों को M.A.C., द ऑर्डिनरी और क्लीनिक जैसे ब्रांड्स के ब्यूटी हैम्पर्स, जूक हैम्पर्स और एशियन द्वारा स्पॉन्सर्ड एमएस धोनी के साइन किए हुए बैट्स भी जीतने का मौका मिलेगा। इसके अलावा बोट स्पीकर्स और स्कलकैंडी हेडफोन जैसे रिवॉर्ड्स भी शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pradeep Pandey author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited