टेक एंड गैजेट्स

X का बड़ा कदम: भारत में 1.8 लाख से ज्यादा अकाउंट्स किए बैन, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती

X Banned 1.8 lakh Accounts in India: माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X ने देश में 184,241 अकाउंट्स पर बैन लगाया है। प्लेटफॉर्म ने देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,303 अकाउंट्स को भी हटा दिया। कुल मिलाकर एक्स ने इस अवधि में 185,544 अकाउंट्स पर बैन लगाया। यह अकाउंट 26 मार्च से 25 अप्रैल के बीच बंद किए गए है।

FollowGoogleNewsIcon

X Banned 1.8 lakh Accounts in India: एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स कॉर्प ने भारत में 1.8 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को भारत में बैन कर दिया है। यह अकाउंट 26 मार्च से 25 अप्रैल के बीच बंद किए गए है। कंपनी का कहना है कि इस अकाउंट्स को इनमें ज्यादातर अकाउंट बाल यौन शोषण और गैर-सहमति नग्नता को बढ़ावा देने वाले थे।

Micro-Blogging Platform X

X से कितने अकाउंट हुआ बैन

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में 184,241 अकाउंट्स पर बैन लगाया है। प्लेटफॉर्म ने देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,303 अकाउंट्स को भी हटा दिया। कुल मिलाकर एक्स ने इस अवधि में 185,544 अकाउंट्स पर बैन लगाया। इसके अलावा, कंपनी ने 118 शिकायतों पर कार्रवाई की जो अकाउंट सस्पेंशन (निलंबन) के खिलाफ अपील कर रही थीं।

End Of Feed