टेक एंड गैजेट्स

Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Ring इस दिन होंगे लॉन्च, Unpacked इवेंट में होगी लॉन्चिंग

Samsung Galaxy Unpacked Event: सैमसंग द्वारा गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में दो नए फोल्डेबल फोन गैलेक्सी जेड फ्लिप 6, गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 लॉन्च कर सकता है। इसके अलावा कंपनी फैन एडिशन वेरिएंट भी पेश कर सकता है।

FollowGoogleNewsIcon

Samsung Galaxy Unpacked Event: सैमसंग अपने आगामी गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के लिए एकदम तैयार है। कथित तौर पर कंपनी अपने मेगा इवेंट को 10 जुलाई को करने वाली है। यह आयोजन कथित तौर पर पेरिस में होगा। सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 (Galaxy Z Flip 6), गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 (Galaxy Z Fold 6) और फैन एडिशन वेरिएंट को पेश कर सकता है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 (image Credit-Samsung)

Galaxy Z Flip 6, Galaxy Z Fold 6: नए फोल्डेबल फोन हो सकते हैं लॉन्च

सैममोबाइल की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग 10 जुलाई को पेरिस में कार्यक्रम की मेजबानी करने की योजना बना रहा है। इवेंट में कंपनी अपने बहुप्रचारित वियरेबल - गैलेक्सी रिंग के बारे में अधिक जानकारी भी साझा कर सकती है, जिसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में डिस्प्ले किया गया था और इस साल जनवरी में S24 सीरीज लॉन्च इवेंट में एक छोटा टीजर दिखाया गया था।

End Of Feed