टेक एंड गैजेट्स

Microsoft Alert: हैकिंग का शिकार हो सकते हैं विंडोज, ऑफिस, बिंग और आउटलुक यूजर्स, ऐसे रहें सुरक्षित

Microsoft Users Alert: सरकारी एजेंसी के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, एज्योर सर्विसेज (Azure services), माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, बिंग, माइक्रोसॉफ्ट डायनेमिक्स, सिस्टम सेंटर और एक्सचेंज सर्वर जैसे कई माइक्रोसॉफ्ट प्रोडक्ट में कमजोरियों की पहचान की गई है।

FollowGoogleNewsIcon

Microsoft Users Alert: यदि आप माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने Microsoft सर्विस जैसे विंडोज, ऑफिस, बिंग और आउटलुक के लिए अलर्ट जारी किया है। भारतीय एजेंसी का कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट की इन सर्विस में बड़ी सुरक्षा खामियां मिली हैं, जिनका उपयोग साइबर अटैक के लिए किया जा सकता है। यूजर्स ने सुरक्षा के लिए सिस्टम को तुरंत अपडेट करने की सलाह दी गई है।

Microsoft Users Alert

क्या है CERT-In का अलर्ट?

सर्ट-इन ने का माइक्रोसॉफ्ट सर्विस का उपयोग करने वाले यूजर्स की सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। यह सावधानी माइक्रोसॉफ्ट प्रोडक्ट में कई कमजोरियों की खोज के बाद आई है, जिसमें एजेंसी ने इस मुद्दे को उच्च गंभीरता रेटिंग दी है।

End Of Feed