टेक एंड गैजेट्स

61 घंटे बाद फिर शुरू हुआ Sonu Sood का व्हाट्सएप अकाउंट, हर घंटे आए इतने मैसेज

Sonu Sood WhatsApp Account: सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट को शुरू करने की मांग उठाई थी। उन्होंने व्हाट्सएप से "वेक अप" और मुद्दे को तत्काल हल करने का आग्रह किया। बता दें कि सोनू सूद का अकाउंट 25 अप्रैल से ब्लॉक हो गया था, जो 61 घंटों बाद आखिरकार बहाल हुआ।

FollowGoogleNewsIcon

Sonu Sood WhatsApp Account: अभिनेता सोनू सूद का व्हाट्सएप अकाउंट 61 घंटों बाद आखिरकार बहाल हो गया है। लंबे समय तक बंद रहने के बाद जैसे ही उनका अकाउंट चालू हुआ तो उसमें मैसेज की बाढ़ आ गई। अकाउंट दोबारा शुरू होते ही सूद को 9483 अनरीड मैसेज मिले। उन्होंने लिखा," आखिरकार मेरा व्हाट्सएप वापस आ गया। 61 घंटों में सिर्फ 9483 मैसेज। धन्यवाद।"

Sonu Sood Whatsapp (Photo: Social Media/BCCL)

ब्लॉक हो गया था अकाउंट

भारतीय अभिनेता, फिल्म निर्माता, मॉडल और अब लोगों के मसीहा बने सोनू सूद का व्हाट्सएप अकाउंट 61 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया गया था। लेकिन अब उनका अकाउंट रविवार, 28 अप्रैल को बहाल कर दिया गया। सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी। उन्हें इस बीच यानी 61 घंटों में 9483 मैसेज मिले। यानी हर घंटे करीब 155 मैसेज।

End Of Feed