टेक एंड गैजेट्स

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन, 50Mp का कैमरा भी मिलेगा

फोन 5nm Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है। इसके अलावा इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग भी है। फोन को IP54 की रेटिंग मिली है और डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन है।

FollowGoogleNewsIcon

सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने नए फोन Samsung Galaxy F17 5G को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का एक बजट फोन 5nm Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है। इसके अलावा इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग भी है। फोन को IP54 की रेटिंग मिली है और डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन है।

Samsung Galaxy F17 5G Launched in India /photo-samsung

Samsung Galaxy F17 5G की स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy F17 5G में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस Infinity-U Super AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले परो गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट है। फोन में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। इसमें एंड्रॉयड 15 आधारित One UI 7 मिलेगा। फोन के साथ 6 साल तक सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा।

Samsung Galaxy F17 5G का कैमरा

सैमसंग के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) है। दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

End Of Feed