टेक एंड गैजेट्स

इंतजार हुआ खत्म, Samsung Galaxy S25 FE भारत में हुआ लॉन्च, जानें सारे फीचर्स

Samsung Galaxy S25 FE में Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलेगी। फोन के साथ कंपनी ने सात साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट का वादा किया है। इसमें Google Circle to Search, Gemini Live जैसे कई सारे AI फीचर्स मिलेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Samsung ने अपने नए फोन Samsung Galaxy S25 FE को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इस महीने की शुरुआत में ही Samsung Galaxy S25 FE को ग्लोबली लॉन्च किया गया था। Samsung Galaxy S25 FE में Exynos 2400 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा सैमसंग के इस फोन में 4,900mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं Samsung Galaxy S25 FE के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में...

Samsung Galaxy S25 FE/Photo-Samsung

Samsung Galaxy S25 FE की स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S25 FE में 6.7 इंच की फुल HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,900 है। डिस्प्ले के साथ विजन बूस्टर और गोरिल्ला ग्लास Victus+ की प्रोटेक्शन है। फोन में Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलेगी। फोन के साथ कंपनी ने सात साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट का वादा किया है। इसमें Google Circle to Search, Gemini Live जैसे कई सारे AI फीचर्स मिलेंगे।

Samsung Galaxy S25 FE का कैमरा

Samsung Galaxy S25 FE में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ AI आधारित एडिटिंग टूल मिलेंगे।

End Of Feed