टेक एंड गैजेट्स

UPI हुआ ठीक तो Whatsapp पड़ा बीमार, इन मामलों में यूजर्स को हो रही है दिक्कत

व्हाट्सऐप को लेकर इस वक्त एक काफी बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। मेटा का लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप शनिवार को भारत में कई यूजर्स के लिए डाउन हो गया। व्हाट्सएप यूजर्स को मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में परेशानी हुई। इस आउटेज को लेकर अभी तक व्हाट्सएप की ओर से किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Whatsapp Down: व्हाट्सऐप को लेकर इस वक्त एक काफी बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। मेटा का लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप शनिवार को भारत में कई यूजर्स के लिए डाउन हो गया। व्हाट्सएप यूजर्स को मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में परेशानी हुई। ऐप आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर के अनुसार, ''81 प्रतिशत यूजर्स ने मैसेज भेजने में परेशानी आने की शिकायत की, वहीं 16 प्रतिशत यूजर्स ने ओवरऑल ऐप एक्सपीरियंस को लेकर शिकायत दर्ज करवाई।''

UPI हुआ ठीक तो Whatsapp पड़ा बीमार

फेसबुक-इन्स्टाग्राम भी पड़े स्लो?

एक्स पर एक यूजर ने कहा, "क्या यह केवल मेरे साथ ही हुआ है या आपका व्हाट्सएप भी डाउन है? मैं स्टेटस अपलोड करने की कोशिश कर रहा हूं और ऐसा करने में बहुत समय लग रहा है।" हालांकि, इस आउटेज को लेकर अभी तक व्हाट्सएप की ओर से किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। कुछ यूजर्स ने फेसबुक और इंस्टाग्राम को लेकर भी इसी तरह के आउटेज की जानकारी दी।

End Of Feed