टेक एंड गैजेट्स

WhatsApp पर आया AI फीचर, चैट पर मिलेगा हर सवाल का जवाब, ऐसे करें इस्तेमाल

WhatsApp Starts Testing Meta AI in India: व्हाट्सएप ने कहा कि वह भारत और कुछ अन्य मार्केट में यूजर्स के साथ अपने बड़े भाषा मॉडल-संचालित चैटबॉट मेटा एआई की टेस्टिंग कर रहा है, ताकि अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को बढ़ाने के लिए बड़े यूजर्सबेस का लाभ उठाया जा सके।

FollowGoogleNewsIcon

WhatsApp Starts Testing Meta AI in India: मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप (WhatsApp) आखिरकार AI क्लब में शामिल हो गया है। मेटा एआई ने आखिरकार भारत में मैन चैट लिस्ट में टेस्टिंग शुरू कर दी है। हालांकि, अभी इस सुविधा को कुछ ही यूजर्स के लिए जारी किया गया है। मेटा एआई कंपनी के लार्ज लैंग्वेज मॉडल मेटा एआई या लांग फॉर लामा से लैस है और इसकी मदद से मैसेज को क्रिएट करने और सवाल-जवाब करने की सुविधा मिलेगी।

Meta AI On WhatsApp

क्या है मेटा AI?

टेक दिग्गज ने मेटा एआई टेस्टिंग के लिए लॉन्च किया। यह एक सामान्य-उद्देश्य वाला चैटबॉट है, जो टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से रियलिस्टिक फोटो क्रिएट कर सकता है और यूजर्स के प्रश्नों का उत्तर दे सकता है। व्हाट्सएप यजर्स के लिए मेटा एआई किसी भी चीज के बारे में बातचीत कर सकता है, किसी प्रश्न का उत्तर देने या सिफारिशें करने से लेकर एआई के साथ गपशप करने तक का काम कर सकता है। यूजर्स को चैट पॉप-अप दिखाई दे रहा है। टाइम्स नाउ नवभारत ने भी Meta AI आइकन को देखा। इस आइकन पर क्लिक करने पर "मेटा एआई से कुछ भी पूछें," स्क्रीन पर दिखाई देता है।

End Of Feed