टेक एंड गैजेट्स

YouTube ने क्रिएटर्स के लिए कर दिया बड़ा ऐलान, अब होगा असली खेल

YouTube Audio Dubbing: जब कोई व्यूअर वीडियो देखेगा, तो अगर उसमें मल्टी-लैंग्वेज ऑडियो जोड़ा गया है, तो वह Settings > Audio Track पर जाकर अपनी पसंद की भाषा चुन सकेगा। डिफॉल्ट रूप से YouTube, व्यूअर की preferred language के हिसाब से वीडियो को मैच करेगा।

FollowGoogleNewsIcon

दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो स्ट्रीमिंग साइट YouTube अब कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। लंबे समय से टेस्टिंग के बाद, कंपनी ने आखिरकार मल्टी-लैंग्वेज ऑडियो डबिंग फीचर को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स अब एक ही वीडियो में अलग-अलग भाषाओं के ऑडियो ट्रैक अपलोड कर सकेंगे, जिससे उन्हें अलग-अलग चैनल या वीडियो अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी।

YouTube Multi-Language Audio Dubbing Feature/Photo-Youtube

क्या है नया फीचर?

इस फीचर को लेकर सबसे बड़ी बात यह है कि यह ऑटोमैटिक डबिंग नहीं है यानी YouTube खुद वीडियो का अनुवाद और वॉइसओवर नहीं करेगा। क्रिएटर्स को अपने वीडियो के लिए अलग-अलग भाषाओं में ऑडियो ट्रैक खुद रिकॉर्ड करके Subtitles Editor Tool की मदद से अपलोड करने होंगे। यहां तक कि पुराने वीडियो में भी नए ऑडियो ट्रैक जोड़े जा सकते हैं।

कैसे काम करेगा यह फीचर?

जब कोई व्यूअर वीडियो देखेगा, तो अगर उसमें मल्टी-लैंग्वेज ऑडियो जोड़ा गया है, तो वह Settings > Audio Track पर जाकर अपनी पसंद की भाषा चुन सकेगा। डिफॉल्ट रूप से YouTube, व्यूअर की preferred language के हिसाब से वीडियो को मैच करेगा।

End Of Feed