यात्रा

रोड ट्रिप पर जा रहे हैं? साथ ले जाना न भूलें ये 4 जरूरी चीजें

Road Trip Gadgets: रोड ट्रिप सिर्फ एक यात्रा नहीं होती बल्कि यह एक अनुभव होता है। रोड ट्रिप का अनुभव तनावमुक्त और शानदार हो इसके लिए तैयारी बेहद जरूरी है। यहां 4 सबसे जरूरी चीजों के बारे में बताया गया है जो रोड ट्रिप के दौरान आपके साथ होनी ही चाहिए।

FollowGoogleNewsIcon

Road Trip Tips: घूमने-फिरने का शौक रखने वाले पर्यटक रोड ट्रिप पर जाना बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप पहली बार रोड ट्रिप पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो सफल और तनावमुक्त रोड ट्रिप के लिए सही तैयारी करना बेहद जरूरी है। इस आर्टिकल में उन 4 चीजों के बारे में डिटेल में बताया गया है जो रोड ट्रिप के दौरान आपके साथ होनी ही चाहिए।

Road Trip Tips (photo credit canva)

नेविगेशन सिस्टम या GPS डिवाइस: रोड ट्रिप के दौरान इस बात की संभावना काफी ज्यादा होती है कि आप अनजान रास्तों पर ड्राइव करें। ऐसे में किसी भी अनहोनी से बचने के लिए नेविगेशन सिस्टम या GPS डिवाइस बेहद जरूरी टूल है। गूगल मैप्स, एप्पल मैप्स या ऑफलाइन नेविगेशन ऐप्स (जैसे Maps.me) डाउनलोड करके रखें।

इमरजेंसी किट (First Aid + कार टूल्स): रोड ट्रिप पर जाने से पहले किसी भी मेडिकल या गाड़ी से जुड़ी इमरजेंसी से निपटने के लिए आपके पास- फर्स्ट एड बॉक्स, टॉर्च, जैक और स्पेयर टायर, टायर पंचर किट होना अनिवार्य है। आपदा के समय ये आपके बेहद काम आ सकता है।

End Of Feed