Kanyakumari Travel Guide: कन्याकुमारी घूमने का बना रहे हैं प्लान? ये रही ट्रैवल गाइड

Kanyakumari Travel Guide (photo: canva)
Kanyakumari Travel Guide in Hindi: भारत का अंतिम छोर कन्याकुमारी पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। सूर्योदय और सूर्यास्त एक साथ देखने का अनूठा अनुभव हो या फिर तीन समुद्रों का मिलन स्थल कन्याकुमारी की यात्रा पर्यटकों के लिए किसी जन्नत के एहसास से कम नहीं है। ना केवल भारत के कोने-कोने से बल्कि विदेश से भी पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं। कन्याकुमारी, जिसे पहले केप कोमोरिन के नाम से जाना जाता था आपकी ट्रैवल बकेट में शामिल हो सकती है। कन्याकुमारी की यात्रा आपको कभी ना भूल पाने के एहसास के साथ ही पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर देगी। कैसे पहुंचें, घूमने की जगहें, खाने-पीने के विकल्प कन्याकुमारी का एक पूरा यात्रा गाइड आपको यहां बताया गया है।
कन्याकुमारी की खास बातें: फोटोग्राफी और शांत वातावरण के लिए यह एक परफेक्ट लोकेशन है। इसके अलावा पर्यटक यहां तीन समुद्रों का मिलन स्थल, विवेकानंद रॉक मेमोरियल, सुंदर सूर्योदय और सूर्यास्त के अलावा देवी कन्याकुमारी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं।
प्रमुख दर्शनीय स्थल: गांधी मंडपम, सनसेट प्वाइंट और सनराइज प्वाइंट, विवेकानंद रॉक मेमोरियल, थिरुवल्लुवर स्टैचू, कन्याकुमारी मंदिर यहां के प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं।
कहां रुकें: ₹800–₹1500 प्रति रात की कीमत पर आपको यहां बजट होटल्स मिल जाएंगे। इसके अलावा ₹1500–₹3000 की रेंज में मिड रेंज होटल्स, ₹3000+ की रेंज में हाई एंड होटल्स/रिसॉर्ट्स मिलेंगे।
क्या खाएं: खाने-पीने के लिए यहां तमाम विकल्प मौजूद हैं। दक्षिण भारतीय व्यंजन जैसे डोसा, इडली, सांभर, उपमा का स्वाद आप यहां चख सकते हैं। इसके अलावा सी फूड: फ्रेश फिश करी, प्रॉन मसाला, फल और नारियल पानी का लुत्फ यहां उठाया जा सकता है।
कैसे पहुंचें: त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (लगभग 90 किमी) इसके निकटतम एयरपोर्ट है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बंगलुरु से सीधी ट्रेनें कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन के लि उपलब्ध हैं। तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक से नियमित बस सेवाएं भी कन्याकुमारी के लिए चलती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
प्रभात शर्मा टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हुए हैं। मूल रूप से ये उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से ताल्लुक रखते हैं। प्रभात को ट्रैवल, ला...और देखें

IRCTC: स्वर्ग जैसे प्राकृतिक नजारों का लें आनंद, देवताओं के द्वीप बाली की अद्भुत यात्रा

दिल के करीब क्यों बन जाती है दार्जिलिंग यात्रा? जानें खास वजहें

IRCTC Tour Package: दक्षिण भारत दर्शन, कन्याकुमारी से रामेश्वरम तक की आध्यात्मिक यात्रा, जानें डिटेल्स

ऊटी को दीजिए ब्रेक, इस बार एक्सप्लोर करें येलागिरी, साउथ का छुपा खजाना

कम बजट में विदेश यात्रा, मॉरीशस या मालदीव्स, जानें कौन है बेहतर विकल्प
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited