RAMESHWARAM PACKAGE: सिर्फ 2000 रुपये में मां को कराएं ज्योतिर्लिंग के दर्शन, आईआरसीटीसी के पास है रामेश्वरम मंदिर पैकेज, जानें किराये से लेकर सबकुछ

रामेश्वरम मंदिर टूर पैकेैज (pic credit: canva)
Irctc Rameshwaram Package: रामेश्वरम हिंदुओं का एक पवित्र तीर्थ है। यह तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में स्थित है। यह तीर्थ हिन्दुओं के चार धामों में से एक है। इसके अलावा यहां स्थापित शिवलिंग बारह द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है। अगर आप अपनी मम्मी-पापा को रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के पास आपके लिए एक कमाल का पैकेज मौजूद है। यहां से आप इस पैकेज की पूरी जानकारी ले सकते हैं।
क्या है पैकेज का नाम?
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम RAMESHWARAM ONE DAY TRIP (SMH109) है। इस पैकेज को आप किसी भी दिन बुक कर सकते हैं, क्योंकि हफ्ते के 7 दिन इसकी बुकिंग हो रही है।
क्या है पूरे दिन का प्लान?
सबसे पहले सुबह 6 बजे मदुरई से यात्रा की शुरुआत होगी। फिर आप 9 बजकर 30 मिनट पर रामेश्वरम पहुंचंगे। फिर सड़क के रास्ते से नजारे दिखाते हुए पांबन ब्रिज (इंदिरा गांधी रोड ब्रिज) की सैर कराई जाएगी। फिर आप अग्नि तिर्थम (सी बाथ) जाएंगे और फिर रामेश्वरम मंदिर (ज्योर्तिंलिंग) के दर्शन करेंगे। फिर लंच के बाद पंच मुखी हनुमान मंदिर और रामर प्रधाम के दर्शन करने का मौका मिलेगा। इसके बाद एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल घूमने के बाद आप मदुरई वापस जाएंगे।
रहने और खाने की व्यवस्था
बात करें खाने पीने की तो इस पैकेज में खाने की कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं, पैकेज एक ही दिन का है तो इसलिए रहने की कोई व्यवस्था नहीं है।
कितना आएगा खर्च?
रामेश्वरम का ये टूर पैकेज अगर आप बुक करना चाहते हैं तो आपको सेडान कार में सिंगल बुकिंग के लिए 7620 रुपये खर्च करने होंगे, वहीं दो लोगों की बुकिंग के लिए 3810 रुपये और तीन लोगों की बुकिंग के लिए 2550 रुपये देने होंगे। वहीं अगर साथ में बच्चा है तो 960 रुपये बुकिंग के लगेंगे। इनोवा कार में बुकिंग करते हैं तो बुकिंग के लिए 2300 रुपये खर्च करने होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सृष्टि टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़ी हैं। सृष्टि बिहार के सिवान शहर से ताल्लुक रखती हैं। साहित्य, संगीत और फिल्मों में इनकी गहरी रूच...और देखें

Kanyakumari Travel Guide: कन्याकुमारी घूमने का बना रहे हैं प्लान? ये रही ट्रैवल गाइड

Nepal Tourism: नेपाल में छिपा है स्वर्ग, शानदार नाइटलाइफ के लिए जाएं यहां, बेहद कम लोगों को है पता

दिल्ली में मिलेगा मनाली का मजा, यहां देखें राजधानी की बेस्ट झीलें, हजारों रुपए की होगी बचत

सिर्फ 2 दिन में कंप्लीट होगा होगा ट्रिप, जानें क्या है गोल्डन ट्राएंगल टूर, इन शहरों में घूमने का मिलेगा मौका

Aizawl Travel Guide: मिजोरम की हरी-भरी राजधानी Aizawl घूमने का है प्लान? ये रही ट्रैवल गाइड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited