Nepal Tourism: नेपाल में छिपा है स्वर्ग, शानदार नाइटलाइफ के लिए जाएं यहां, बेहद कम लोगों को है पता

Nepal tourist places (photo credit canva)
Nepal Tourist Places: भारतीय पर्यटक हर साल लाखों की संख्या में नेपाल की यात्रा करते हैं। नेपाल सिर्फ एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन नहीं है बल्कि रोमांच की चाह रखने वालों के लिए नेपाल की यात्रा कभी ना भूल पाने वाला एहसास होता है जिसे लाइफ में कम से कम एक बार आपको जरूर महसूस करना चाहिए। नेपाल में हर वर्ग हर उम्र के लोगों के लिए कुछ ना कुछ है जो आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। नेपाल की यात्रा के दौरान अगर आप शानदार नाइटलाइफ को एन्जॉय करना चाहते हैं तो थामेल की यात्रा आपकी ट्रैवल बकेट लिस्ट में शामिल हो सकती है।
असली नेपाल की खोज थामेल से ही शुरू होती है जिसकी शानदार नाइटलाइफ आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। थामेल में एक से बढ़कर एक शानदार पब और कैफे हैं जहां लोकल और इंटरनेशनल दोनों बैंड्स परफॉर्म करते हैं। लाइव म्यूजिक का आनंद लेने के साथ ही यहां आप कम पैसों में चिलआउट कर सकते हैं।
थामेल में ढेर सारे छोटे और शानदार क्लब मौजूद हैं। फ्रीक स्ट्रीट सोशल क्लब, पर्पल हेज रॉक बार और जैज अपस्टेयर थामेल में कुछ लोकप्रिय जगहें हैं। शानदार नाइटलाइफ एन्जॉय करने के साथ ही रात के समय सड़क पर वॉक करते हुए आप मोमोज, थुक्पा और अन्य नेपाली व्यंजन का मजा ले सकते हैं।
भारत से नेपाल में प्रवेश करने के लिए लोकप्रिय मार्ग गोरखपुर के पास सनौली बॉर्डर है। बॉर्डर पार करके आप काठमांडू के लिए बस या लोकल कैब लें। यहां से 2-3 किलोमीटर का सफर तय करके आप 10 मिनट में थामेल पहुंच जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
प्रभात शर्मा टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हुए हैं। मूल रूप से ये उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से ताल्लुक रखते हैं। प्रभात को ट्रैवल, ला...और देखें

बंजी जंपिंग और स्काई डाइविंग में क्या अंतर होता है?

यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल हुआ 'मराठा मिलिट्री लैंडस्केप', दुनिया में होगी एक अलग पहचान

सिर्फ गाड़ी और बाइक ही नहीं GST कम होने से घूमना फिरना भी हुआ सस्ता, होगी हजारों की बचत

क्या है इको-टूरिज्म? खुद को ले जाएं नेचर के बेहद करीब देखने को मिलेगा प्रकृति का गजब नजारा

भारतीय पर्यटकों का दिल जीत रहा है वियतनाम, जानें बढ़ती लोकप्रियता के 4 बड़े कारण
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited