यात्रा

सिर्फ गाड़ी और बाइक ही नहीं GST कम होने से घूमना फिरना भी हुआ सस्ता, होगी हजारों की बचत

GST की दरों में बदलाव की खुशी आपने जरूर लोगों से सुनी होगी। तमाम मोटर व्हीकल कंपनियों ने अपने वाहनों के दाम में गिरावट का ऐलान कर दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका असर टूरिज्म सेक्टर पर भी देखने को मिलेगा। जी हां आज हम आपको इसके बारे विस्तार से बताने जा रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

क्या आप जल्दी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको बता दें कि नए GST दर लागू होने के बाद आपका घूमना फिरना भी सस्ता होने जा रहा है। जी हां इस बार GST की दरों ने लोगों को काफी खुश कर दिया है। 22 सितंबर से लागू होने वाले ये टैक्स के बदलाव आपकी जेब को काफी राहत देने वाले साबित होंगे। यदि आप सितंबर में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको अपना प्लान अक्टूबर में शिफ्ट कर देना चाहिए। जी हां आज हम आपको GST की नई दरों से ट्रैवल खर्च में होने वाले बदलाव के बारे में बताएंगे।

tourism become cheaper

सस्ता होगा होटल में रुकना और खाना

होटल में रुकने और खाने पर पहले 12 प्रतिशत GST देना होता था। लेकिन नए नियमों के साथ 7500 रुपए प्रतिदिन वाले कमरे के लिए अब आपके केवल 5 प्रतिशत GST देना होगा। वहीं 1000 रुपए से कम बजट वाला होटल रूम अब पूरी तरह GST से मुक्त होगा। इसके अलावा होटल के खाने के बिल में भी काफी राहत मिलेगी। पहले रेस्तरां में खाने के लिए आपको 12-18 प्रतिशत तक GST देना पड़ता था। जो अब घटकर महज 5 प्रतिशत रह गया है।

End Of Feed