यूटिलिटी

EPFO पेंशन नियम में बड़ा बदलाव: अब 1 महीने की नौकरी पर भी मिलेगी ये सुविधा

यह नियम उन सेक्टरों के कर्मचारियों के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी होगा जहां नौकरी की अवधि लंबी नहीं होती। बीपीओ, लॉजिस्टिक्स, ई-कॉमर्स और अनुबंध आधारित कार्यों में अक्सर कर्मचारी जल्दी नौकरी छोड़ देते हैं। पहले उनका पेंशन योगदान व्यर्थ चला जाता था। लेकिन अब ऐसे कर्मियों को नए नियम का फायदा मिलेगा।

FollowGoogleNewsIcon

EPFO Pension Rule 2025: सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए ईपीएफओ (EPFO) पेंशन नियमों में अहम बदलाव किया है। अब अगर कोई कर्मचारी केवल 1 महीने भी नौकरी करता है, तो उसे कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत लाभ मिलेगा। यह संशोधन खासकर उन युवाओं और अस्थायी कर्मचारियों के लिए उपयोगी है, जो बीपीओ, लॉजिस्टिक्स, ई-कॉमर्स और कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड नौकरियों में काम करते हैं।

EPFO पेंशन नियम में बड़ा बदलाव

पहले का नियम

पहले व्यवस्था यह थी कि यदि कोई व्यक्ति 6 महीने से कम समय नौकरी करता था, तो उसके पेंशन योगदान को गिना नहीं जाता था। यानी, उसका पेंशन हिस्सा बेकार हो जाता था। लेकिन अब नए प्रावधान में बदलाव कर दिया गया है। अब सिर्फ 1 महीने की नौकरी करने पर भी कर्मचारी ईपीएस के अंतर्गत कवर होगा और भविष्य में पेंशन पाने का हकदार बनेगा।

किसे होगा फायदा?

यह नियम उन सेक्टरों के कर्मचारियों के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी होगा जहां नौकरी की अवधि लंबी नहीं होती। बीपीओ, लॉजिस्टिक्स, ई-कॉमर्स और अनुबंध आधारित कार्यों में अक्सर कर्मचारी जल्दी नौकरी छोड़ देते हैं। पहले उनका पेंशन योगदान व्यर्थ चला जाता था, लेकिन अब यह उनके खाते में सुरक्षित रहेगा और भविष्य में पेंशन का लाभ मिलेगा।

End Of Feed