Akeli Laila Song: सोनम बाजवा के ठुमके पर मर मिटेगा जमाना, अकेली नहीं रह पाएगी लैला
Akeli Laila Song: टाइगर श्रॉफ की फिल्म जब रिलीज होती है तो दर्शकों के बीच उनके एक्शन की ही बात होती है लेकिन सोचिए उनकी फिल्म में अगर कोई हसीना अपने ठुमके से जमाना हिला दे तो क्या हो? बागी 4 का नया गाना अकेली लैला रिलीज के लिए तैयार है, जिसका नया गाना अकेली लैला रिलीज हो गया है। इस गाने में सोनम बाजवा की अदाएं कातिलाना हैं और उनके ठुमकों का तो जवाब ही नहीं है। इस गाने को देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि अकेली लैला गाने के बाद लैला कभी भी अकेली नहीं रहेगी।
अगली खबर

03:21

00:24

02:36

03:29
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited