Mahavatar Narsimha: क्यों इस मूवी में नहीं कास्ट किया गया कोई फेमस स्टार, डायरेक्टर आश्विन ने बताई बड़ी वजह
Mahavatar Narsimha: मशहूर डायरेक्टर आश्विन कुमार की एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' कल यानी 25 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इस मूवी में एनीमेशन के जरिए डायरेक्टर आश्विन ने राक्षस हिरण्यकश्यप की कहानी को बड़े परदे पर पेश करने जा रहे हैं। मूवी में दिखाया जाएगा कि कैसे भगवान विष्णु ने नरसिम्हा का महावातर देखकर अपने भक्त प्रह्लाद की रक्षा करते हुए हिरण्यकश्यप का वध करते हैं। टाइम्स नाउ नवभारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में आश्विन ने इस मूवी की रिलीज से पहले कई पहलुओं बार बात की। आश्विन ने यह भी बताया कि उन्होंने क्यों इस मूवी में किसी फेमस एक्टर को कास्ट नहीं किया। यहां देखिए पूरा इंटरव्यू...
अगली खबर

03:21

00:24

02:36

03:29
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited