Mangal Laxmi Update: मंगल अपनाएगी अदित के लिए घरेलू नुस्खा, सौम्या फेरेगी पानी

टीवी का सुपरहिट शो 'मंगल' लक्ष्मी में आए दिन कुछ न कुछ मजेदार देखने को मिलता रहता है। जहां हमने पिछले एपिसोड में देखा कि अदित की हालत काफी गंभीर हैं, तो वही हमें आने वाले एपिसोड में रोमांटिक मोड़ देखने को मिलेगा। जी हां सीरियल में अदित और मंगल का एक रोमांटिक सीन दिखाया जाएगा। लेकिन शो में असली मजा तो तब आएगा, जब इस प्यार भड़े मूमेंट को सौम्या देख लेगी और फिर करेगी मंगल के खिलाफ साजिश। एपिसोड में महाट्विस्ट यही नहीं खत्म होते। शो में आगे ये भी दिखाया जाएगा कि कैसे मंगल अदित को थीक करने के लिए घरेलू नुस्खे को अपनाएगी।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited