Filam Dekho Song: निशांची का नया गाना सुनकर आएगी 'मुश्किल है अपना प्रेम...' की याद

Filam Dekho Song: डायरेक्टर अनुराग कश्यम अपनी देसी कहानियों के लिए जाने-जाते हैं, जिनके कलाकार दर्शकों को अपने से लगते हैं। इन फिल्मों की खास बात ये होती है कि इनके गानों में भी देश की मिट्टी की खुशबू आती है। अनुराग कश्यप ने अपनी अपकमिंग मूवी निशांची का नया गाना फिलम देखो रिलीज किया है, जिसमें ऐश्वर्य ठाकरे, वेदिका पिंटो और मोनिका नजर आ रहे हैं। इस गाने की भी खास बात इसकी देसी धुन और शब्द हैं, जो एक बार में ही जुबान पर चढ़ जाते हैं। फिलम देखो गाना सुनने के बाद हो सकता है कि लोगों को मुक्काबाज का मुश्किल है अपना प्रेम... याद आए क्योंकि उसके भी शब्द कुछ-कुछ ऐसे ही थे।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited