बप्पा के विसर्जन पर झूम उठे सलमान खान, क्रेजी डांस कर माहोल में लगाई आग
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने बीते दिन गणेश चतुर्थी को बड़े धूमधाम से मनाया। भाईजान बप्पा का स्वागत करने से ज्यादा उनके विसर्जन पर खुश दिखाई दिए । एक्टर का विसर्जन वाला वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बप्पा के लिए झूमकर डांस किया। जी हां सलमान ने विसर्जन के दौरान काफी क्रेजी डांस किया, जिसे देख सारे फैंस हैरान हो गए। इसी बीच बॉलीवुड के फेवरेट कपल सोनाक्षी सिंहा और जहीर इकबाल भी सलमान का साथ देने मैदान में उतरे।
अगली खबर

03:21

00:24

02:36

03:29
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited