Tu Meri Dhadak Hai Song: सिद्धांत-त्रिप्ती की 'धड़क 2' का इमोशनल गाना हुआ रिलीज, देखें वीडियो

Tu Meri Dhadak Hai Song: बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और एक्ट्रेस त्रिप्ती डिमरी की नई फिल्म 'धड़क 2' 1 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है। निर्माताओं ने रिलीज से कुछ घंटों पहले ही 'धड़क 2' का बेहद इमोशनल सॉन्ग 'तू मेरी धड़क है' रिलीज कर दिया है। इस गाने में सिद्धांत और त्रित्पी की इमोशनल केमिस्ट्री नजर आ रही है। गाने को विशाल मिश्रा ने गाया है जबकि इसके बोल रश्मि विराग ने लिखे हैं। शाजिया इक़बाल के निर्देशन में बनी फिल्म 'धड़क 2' का यह गाना लोगों को पसंद आ रहा है। यहां देखिए गानें का वीडियो...

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited