TV TRP List: अनुपमा ने नंबर 1 पर फिर जमाया कब्जा, तुलसी की परेशानियां हुईं दोगुनी

टीवी के हर एक शो के प्रोड्यूसर बस यही चाहते हैं कि उनका सीरियल टीआरपी लिस्ट में सबसे ऊपर हो। क्योंकि अगर शो टीआरपी लिस्ट में ऊपर रहेगा तो प्रोड्यूसर की कमाई भी अच्छी खासी होगी। लेकिन ऐसा हर बार नहीं होता। जैसे लोगों के काम में अप डाउन लगीं रहती हैं, वैसे ही शो में भी अप डाउन आता रहता है। जहां एक तरफ 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के आने से 'अनुपमा' की टीआरपी एकदम नीचे आ गई, तो वहीं अब तुलसी का शो नीचे आ गिरा है। जी हां इस बार सीरियल 'अनुपमा' ने टाआरपी लिस्ट में बाजी मार ली है। बस इतनी ही नहीं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' सीधा तीसरे नंबर पर आ गिरा है। वहीं टाआरपी में दूसरे नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता हैं' ने मुकाम हासिल किया।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited