अब नोएडा में मिलेगा कोरियन डिश का मजा, Tteokbokki, Doenjang Jjigae के इस जगह जरूर जाएं

अगर आप कोरियन फूड खाना पसंद करते हैं और दिल्ली-एनसीआर में इस फूड को ट्राय करना चाहते हैं तो नोएडा स्थित शिमटर रेस्तरां जा सकते हैं। यहां कमाल के कोरियन फूड्स सर्व किए जाते हैं। यहां आप टेओकबोक्की ट्राय कर सकते हैं जिसे मीठी और मसालेदार चटनी के साथ मसालेदार कोरियाई चावल से तैयार किया जाता है जो एक केक होता है। इसके अलावा यहां आप और भी कोरियन डिशेज ट्राय कर सकते हैं। देखें पूरी वीडियो।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited