Operation Milord: Times Now 'नवभारत' पर बड़ा खुलासा, 64 पन्नों की रिपोर्ट में एक-एक राज बेपर्दा !

Operation Milord | Justice Yaswant Verma: दिल्ली में 14 मार्च की रात जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी बंगले पर कुछ ऐसा हुआ जिसने न्यायपालिका को 'कटघरे' में लाकर खड़ा कर दिया | मामला था उनके आउटहाउस में कथित नोटों की गड्डियों में भीषण आग लगने का | इस अग्निकांड के बाद उठे सीधे सवालों के बीच जस्टिस पर कार्यवाही के रूप में उनका Allahabad हाईकोर्ट में तबादला कर दिया गया | इस मामले में जांच में जुटी सुप्रीम कोर्ट के तीन न्यायधीशों की टीम ने 64 पन्नों की रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंप दी है | इस रिपोर्ट में बड़े खुलासे हुए हैं | टाइम्स नाउ नवभारत (Times Now Navbharat )पर में देखिए कैसी खुली परतें और कैसे सच हुआ उजागर..#operationMilord #operation #justice #yashwantverma #yashwantvermaoperation #hindinews #timesnownavbharat #aajkitazakhabar #news #breakingnews #cashkand #cji

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited