Samarth by Hyundai: समावेशन की ओर एक मजबूत कदम
Ahmedabad का startup TorchIt समावेशी और किफायती तकनीक के जरिए दृष्टिबाधितों का जीवन आसान और बेहतर बना रहा है। TorchIt की सबसे खास इनोवेशन है Saarthi- एक smart device, जो उस छड़ी में आसानी से लग जाता है जिसका इस्तेमाल दिव्यांगजन रास्ता पहचानने के लिए करते हैं। यह छोटा-सा device न केवल रास्ता पहचानने में मदद करता है, बल्कि दिव्यांगजनों को अधिक आत्मनिर्भर और सुरक्षित तरीके से जीवन जीने का आत्मविश्वास भी देता है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited