Samarth by Hyundai: सीखने की राह में न रहे कोई रुकावट
मिलिए Dr. Geet Oberoi से, जो Orkids Foundation की संस्थापक हैं। उन्होंने First Screen app जैसे टूल के ज़रिए बच्चों में सीखने से जुड़ी समस्याओं को समय रहते पहचानने का रास्ता दिखाया। उनका मानना है कि हर बच्चे को समझने, सीखने और आगे बढ़ने का बराबरी से मौका मिलना चाहिए और इसी सोच के साथ वो लगातार काम कर रही हैं।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited