वायरल

Shocking: टैक्सी में 1 करोड़ का बैग भूल गई महिला, फिर ड्राइवर ने जो किया जानकर आपके होश उड़ जाएंगे

Ajab Gajab News: ब्लैक कैब ड्राइवर को 1 लाख पाउंड (करीब 1 करोड़ रुपये) का डिज़ाइनर हैंडबैग उसकी टैक्सी में मिला। वह दुबई के एक होटल मालकिन हना अल हई को अपनी टैक्सी से लंदन घुमा रहे थे। इसी दौरान उनका लग्जरी हर्मेस केली हैंडबैग पीछे की सीट पर छूट गया।

FollowGoogleNewsIcon

Ajab Gajab News: आपने सोशल मीडिया पर बहुत सारी ऐसी खबरें देखी होंगी, जिसमें कोई न कोई शख्स ईमानदारी की मिसाल कायम करता नजर आता है। आज हम आपको एक ऐसे ही टैक्सी ड्राइवर से मिलाने वाले हैं, जिसकी ईमानदारी और इंसानियत के बारे में जानकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। आपने देखा होगा कि सड़क पर अगर किसी को 10 रुपये का भी नोट पड़ा मिल जाता है तो वह चुपके से उसे उठा लेता है। दूसरी तरफ, इस ड्राइवर ने एक करोड़ रुपये का बैग उसके मालकिन को लौटा दिया।

ड्राइवर को मिला 1 करोड़ का बैग (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

मालकिन ने ड्राइवर को दिया 21 हजार का टिप

सोशल मीडिया पर इस टैक्सी ड्राइवर की जमकर तारीफ हो रही है। मेट्रो वेबसाइट की खबर के मुताबिक, ब्लैक कैब ड्राइवर को 1 लाख पाउंड (करीब 1 करोड़ रुपये) का डिज़ाइनर हैंडबैग उसकी टैक्सी में मिला। वह दुबई के एक होटल मालकिन हना अल हई को अपनी टैक्सी से लंदन घुमा रहे थे। इसी दौरान उनका लग्जरी हर्मेस केली हैंडबैग पीछे की सीट पर छूट गया। ब्लैक एलिगेटर लेदर और सिल्वर हार्डवेयर वाला मिनी केली मॉडल वाला यह बैग करीब 1 लाख पाउंड की कीमत का था।

जब टेरी नाम के टैक्सी ड्राइवर ने इस बैग को देखा तो वह उसकी मालकिन को ढूंढने लगे। वह सीधे नाइट्सब्रिज नाम के होटल में लौटे जहां महिला रुकी थी। हालांकि, ड्राइवर को महिला वहां नहीं मिली। इसके बाद ड्राइवर ने दुबई मॉल लाउंज को एक मैसेज भेजा कि हना से संपर्क हो सके। इसके बाद मॉल लाउंज ने हना से कॉन्टैक्ट करके सारी बात बताई। अगले दिन टेरी ने खुद जाकर मालकिन को वह बैग सौंपा। हना उस ड्राइवर की ईमानदारी से इतनी खुश हुईं कि उन्होंने तकरीबन 21,000 रुपये का टिप दिया। इसके साथ ही ड्राइवर की ईमानदारी की जमकर सराहना की।

End Of Feed