वायरल

UAE के मंदिर में गंगा आरती देख भावुक हुआ लड़का, Video शेयर कर बताया अपना अनुभव

वायरल वीडियो में दिख रहे लड़के का नाम आकाश है, और आकाश, जो हाल ही में भारत छोड़कर दुबई में नई नौकरी के सिलसिले में पहुंचे हैं, ने बताया कि वहां बसने के महज तीन हफ्ते बाद उन्होंने एक फ्री डे का इस्तेमाल अबू धाबी के इस ऐतिहासिक मंदिर को एक्सप्लोर करने के लिए किया। वीडियो में वे अपनी यात्रा का पूरा सफर दिखाते हुए नजर आए।

FollowGoogleNewsIcon

दुबई और UAE की चकाचौंध भरी जिंदगी, जहां हर जगह ऊंची-ऊंची इमारतें और लग्जरी कारें देखने को मिलती हैं। वहीं इस शहर में एक ऐसा पल भी आया जब एक भारतीय लड़का विदेश में अपने कल्चर को देख भावुक हो गया। मामला अबू धाबी के प्रसिद्ध बीएपीएस हिंदू मंदिर का है, जहां लड़का मंदिर में हो रही गंगा आरती को देखकर भाव विभोर हो उठा। इस लड़के का नाम आकाश कावले है, और उन्होंने अपने इस शानदार अनुभव को बताते हुए इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है।

UAE के BAPS मंदिर में हो रही गंगा आरती (Instagram/@akashkawale10)

BAPS मंदिर घूमने गया लड़का

24 वर्षीय आकाश कावले ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताया कि हाल ही में उन्हें दुबई में नई नौकरी मिली है। आकाश अब वहां सेटल हो चुके हैं और अपने सेटल होने के महज तीन हफ्ते बाद एक फ्री डे का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने अबू धाबी के BAPS मंदिर को एक्सप्लोर किया। आकाश अपने वीडियो में मंदिर की अपनी पूरी यात्रा को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

गंगा आरती देख भावुक हुआ लड़का

वीडियो में उन्होंने बताया कि वे दुबई से अबू धाबी की शेख जायद हाईवे पर चलते हुए मंदिर के भव्य द्वार तक पहुंचे और फिर वे मंदिर में जाने के बाद वहां पर हो रही गंगा आरती को देखा। मंदिर घूमते वक्त आकाश बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे हैं। आकाश वीडियो में ये भी बताते हैं कि उनकी तरह उस मंदिर में कई अन्य भारतीय भी घूमने आए हुए हैं। आकाश के कानों में जैसे ही गंगा आरती की धुन, घंटियों की ध्वनि और भजनों की लहरें समाती हैं, वैसे ही आकाश भावुक हो जाते हैं।

End Of Feed