वायरल

Jugaad Video: अगर लगाएंगे ऐसा जुगाड़ तो चोर कभी चुरा नहीं सकेगा आपकी बाइक, लोग बेोले- लुटेरों को याद आ जाएगी नानी

Jugaad Video: सोशल मीडिया पर बाइक चोरी से बचाने वाला यह हैक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस हैक के बाद चोर-लुटेरों को किसी भी बाइक को चोरी करना एक बड़ा चैलेंज बन जाएगा।

FollowGoogleNewsIcon

Jugaad Video: आपने अक्सर देखा होगा कि बाइक में लॉक लगाने के बाद भी चोर उसे चोरी कर ले जाते हैं। कई बार लोग अपनी बाइक चोरी होने से बचाने के लिए उसमें भारी-भरकम जंजीर और लॉक लगाते हैं। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ऐसा हैक शेयर किया है, जिसे इस्तेमाल करने के बाद चोर कभी भी आपकी बाइक चुरा नहीं पाएगा।

बाइक चोरी से बचाने का जुगाड़ (एक्स)

बाइक चोरी होने से बचाने का जबरदस्त जुगाड़

सोशल मीडिया पर बाइक चोरी से बचाने वाला यह हैक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस हैक के बाद चोर-लुटेरों को किसी भी बाइक को चोरी करना एक बड़ा चैलेंज बन जाएगा। सोशल मीडिया प्लेटपफॉर्म एक्स पर यूजर ने बाइक चोरी से बचाने का यह देसी जुगाड़ बताया है। इस देसी जुगाड़ के सामने आने के बाद यूजर्स इसे बनाने वाले की जमकर सराहना कर रहे हैं। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स कह रहे हैं कि अब चोर-लुटेरों को उनकी नानी याद आ जाएगी। देखें वीडियो-

इस जबरदस्त हैक वीडियो को @syadvada169665 नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'वाह, क्या देशी जुगाड़ है चोरों से बचने का। इसे देख चोर भी सदमे में है।' आप देख पाएंगे कि बाइक को ब्रेक लगाने वाले लीवर को दबाकर हैंडल को एक छल्ले के साथ लॉक कर दिया गया है। इस पर एक ताला जड़ दिया गया है। इससे बाइक का हैंडल पूरी तरह से लॉक हो गया है।

End Of Feed