वायरल

VIDEO: शिकार की तलाश में घर तक पहुंच गया किंग कोबरा, मगर तभी जो हुआ किसी नहीं सोचा होगा

Viral Video Today: खतरनाक और खूंखार कोबरा सांप सीढ़ियों के जरिए घर की ऊपर मंजिल पर जाने की फिराक में था लेकिन तभी उस पर घर के दो पालतू कुत्तों की नजर पड़ गई।

FollowGoogleNewsIcon

Viral Video Today: उत्तर प्रदेश के इटावा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सिविल लाइन क्षेत्र के एक घर में 6 फीट लंबा कोबरा सांप दीवार के किनारे जाकर शिकार की तलाश में बैठ गया। खतरनाक और खूंखार कोबरा सांप सीढ़ियों के जरिए घर की ऊपर मंजिल पर जाने की फिराक में था लेकिन तभी उस पर घर के दो पालतू कुत्तों की नजर पड़ गई। घर के पालतू कुत्तों द्वारा बेहद आक्रामक मुद्रा में बैठे कोबरा सांप को घेर लिया गया। इस दौरान कुत्ते भौंककर अपने मालिक को जगाने की कोशिश करते हैं।

शिकार की तलाश करते हुए घर में जा पहुंचा खतरनाक सांप। (Photo/TNNB)

सीसीटीवी देख उड़े मालिक के होश

बाद में घर के मालिक द्वारा कुत्तों के भौंकने को लेकर जब सीसीटीवी देखा गया तो मालिक के होश उड़ गए। सीसीटीवी में देखने पर पता चला कि एक बेहद ही खूंखार 6 फीट लंबा कोबरा सांप आक्रामक मुद्रा में अपना फन फैलाए शिकार की तलाश मे बैठा हुआ है। खूंखार सांप को देखकर मकान मालिक भी डर के मारे कांपने लगे और उन्होंने वन्य जीव विशेषज्ञ को तत्काल फोन कर मदद मांगी।

वन्य जीव द्वारा खूंखार काले स्पेक्टिकल कोबरा सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया उसके पश्चात उसको प्राकृतिक वास में ले जाकर छोड़ दिया गया। सर्प मित्र डॉक्टर आशीष ने बताया कि रेस्क्यू किए गए सांप की लंबाई 6 फुट की थी एवं वह काला हैल्थी स्पेक्टिकल कोबरा सांप था।

End Of Feed