Viral Video: अरुणाचल की इस नन्ही बच्ची को राष्ट्रगान गाते देख आप भी फिदा हो जाएंगे, देशभक्ति का ऐसा जज्बा देखा नहीं होगा

राष्ट्रगान गाती बच्ची। (वीडियो ग्रैब: @MeghUpdates/X)
Viral Video: आज भारत में स्वतंत्रता दिवस बहुत ही उत्साह और जोश के साथ मनाया जा रहा है। यह देश की आजादी की 79वीं वर्षगांठ है जिसे पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन प्रतिवर्ष की भांति स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी संस्थानों में देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इनमें भाषण, नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं। इसी बीच एक वीडियो खासा चर्चा में आ गया है। वीडियो में किसी स्कूल के उस दृश्य को दिखाया गया है जब वहां मैदान में भारत का राष्ट्रगान जन, गण, मन... गाया जा रहा था। वीडियो में एक छोटी सी बच्ची के राष्ट्रगान गाने के अंदाज ने लाखों यूजर्स का दिल जीत लिया। बच्ची की देशभक्ति के उत्साह को देख हर कोई उसकी तारीफ करता नजर आ रहा है। वीडियो अरुणाचल प्रदेश का होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, टाइम्स नाउ नवभारत इस बात की पुष्टि नहीं करता है।
@MeghUpdates नामक हैंडल से इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है कि, 'अरुणाचल में एक छोटी सी आवाज़ अरबों लोगों की आत्मा को गुंजायमान कर रही है — जन गण मन गा रही है।' दरअसल, बच्ची के बोल सुनकर ऐसा लगता दिख रहा है कि उसे संभवत: राष्ट्रगान याद नहीं है मगर, उसकी बंद आंखें और आवाज का जोश उसकी अपार देशभक्ति को दर्शा रही है। वीडियो को एक्टर रणवीर शौरी ने भी पसंद किया है और दिल का एक इमोजी बनाकर शेयर किया है। एक्स पर एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि, 'आवाज़ बहुत अच्छी है। और मुझे लगता है कि पूर्वोत्तर के राज्य बाकी राज्यों से ज़्यादा देशभक्त हैं।' दूसरे ने लिखा कि, 'भारत के हर कोने से सच्ची देशभक्ति झलकती है।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'ये नन्ही बच्ची पूरी तरह से देशभक्ति की ऊर्जा में डूबी हुई है।' एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'यही जज्बा हमें भारतीय बनाता है।' गौरतलब है कि, इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता का जश्न भी मनाया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

OMG: शख्स के घर में एक नहीं बल्कि 19 कोबरा सांपों ने लिया जन्म, कुछ दिन पहले ही मां ने दिए थे अंडे, देखें Video

सावधान! बाइक चलाते समय गलती से भी न करें मोबाइल पर बात वरना बुरा होगा अंजाम, यकीन न हो तो देखें Video

UAE के मंदिर में गंगा आरती देख भावुक हुआ लड़का, Video शेयर कर बताया अपना अनुभव

खतरे में लग रहा थार का भविष्य! खिलौने वाली कार पर बैठकर कपल ने की सैर, Video पर लोगों ने जमकर लिए मजे

VIDEO: बदो-बदी वाले चाहत फतेह अली खान की हो गई फजीहत, गए थे चीफ गेस्ट बनकर, सिर पर अंडे फोड़कर भाग गए लड़के
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited