वायरल

VIDEO: बदो-बदी वाले चाहत फतेह अली खान की हो गई फजीहत, गए थे चीफ गेस्ट बनकर, सिर पर अंडे फोड़कर भाग गए लड़के

पाकिस्तान के सेल्फ-प्रोक्लेम्ड सिंगर और सोशल मीडिया स्टार चाहत फतेह अली खान का एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि उनके साथ एक बड़ी ही शर्मनाक घटना घटी। इस वीडियो में देखा गया कि दो लड़के उनके सिर पर अंडा फोड़कर भाग रहे हैं।
Chahat Fateh Ali Khan

चाहत फतेह अली खान के सिर पर लड़कों ने फोड़ा अंडा (X/@huzaifa085)

सोशल मीडिया स्टार चाहत फतेह अली खान के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। बदो-बदी से फेम पाने के बाद उनके सितारे बुलदियों पर पहुंच गए थे। लोग उन्हें अपने यहां आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए तो पहले बिुलाते ही थे लेकिन बदो-बदी के बाद से वे लोगों के यहां बतौर चीफ गेस्ट बनकर भी जाने लगे। हाल में वह एक जगह मुख्य अतिथि बनकर गए थे लेकिन उन्हें यहां फजीहत होना पड़ा। इस जगह पर उनके साथ एक अजीबोगरीब घटना घटी। दरअसल, कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान दो लड़के उनके सिर पर अंडे फोड़कर भाग गए, जिसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया और अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: किस चीज की बनी होती हैं रेल की पटरियां? लोहा, सोच रहे हैं तो समझिए गलतफहमी में जी रहे आप

सिर पर अंडे फोड़कर भाग गए लड़के

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चाहत फतेह अली खान खड़े होकर कैमरे के सामने किसी के साथ दुआ-सलाम कर रहे थे। तभी दो लड़के भागते हुए आए और उनके सिर पर अंडे फोड़कर भाग गए। चाहत फतेह अली खान जब तक कुछ समझ पाते तब तक वे लड़के वहां से नौ दो ग्यारह हो चुके थे। चाहत बेबस होकर उन्हें देखते रह गए। उन्होंने इस घटना पर नाराजगी भी जताई। आपको बता दें कि चाहत फतेह अली खान को यूनाइटेड किंगडम में एक पराठा शॉप के उद्घाटन के लिए बुलाया गया था, जहां वे पहुंचे हुए थे और इसी दौरान उनके साथ ये शर्मनाक घटना घटी।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहे हैं। हमने यह वीडियो सोशल साइट एक्स पर डॉ. मौलाना इमरान खान के हैंडल @huzaifa085 से लिया है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना की कड़ी निंदा की और उनके साथ हुई इस हरकत पर नाराजगी जताई। वहीं, कुछ लोगों ने इस मामले को बड़ी ही हल्के-फुल्के तरीके से लिया और उनके साथ हुई इस हरकत को लेकर उनका मजाक उड़ाया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pankaj Yadav author

पंकज यादव (Pankaj Yadav) टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर हैं। उनसे Pankaj.yadav@timesgroup.com पर संपर्क किया जा सकता है। पंकज को कंटेंट ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited