वायरल

Viral Video: गहरे गड्ढे में गिर गया था हिरण का बच्चा, फिर युवक ने अपनी जान पर खेलकर ऐसे बचाई जिंदगी, लोग कर रहे तारीफ

Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि थोड़ी सी भी देरी हो जाती तो शायद हिरण के बच्चे को बचाना मुश्किल हो जाता। वीडियो में सबसे हैरान करने वाली चीज तब देखने को मिलती है, जब युवक एक रस्सी पर लटककर हिरण के बच्चे को बचाने पहुंचता है।

FollowGoogleNewsIcon

Viral Video: केरल से एक दिल जीतने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। वीडियो में आप देख पाएंगे कि एक शख्स अपनी जान पर खेलकर एक हिरण के बच्चे की जान बचा रहा है। वीडियो में आप देख पाएंगे कि एक हिरण का बच्चे किसी गड्ढे में गिर जाता है। वह अपनी जिंदगी और मौत से जूझता ही रहता है कि एक शख्स उसको बचाने पहुंच जाता है। आप देख पाएंगे कि शख्स पूरी बहादुरी से उसे गहरे गड्ढे से बाहर निकालता है।

शख्स ने बचाई हिरण के बच्चे की जान (फोटो- एक्स)

वीडियो देखकर दिल हार बैठेंगे

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि थोड़ी सी भी देरी हो जाती तो शायद हिरण के बच्चे को बचाना मुश्किल हो जाता। वीडियो में सबसे हैरान करने वाली चीज तब देखने को मिलती है, जब युवक एक रस्सी पर लटककर हिरण के बच्चे को बचाने पहुंचता है। वीडियो में आप देख पाएंगे कि हिरण का बच्चा बेसुध अवस्था में पहुंच चुका होता है। पहली नजर में लगता है कि वह मर चुका है, क्योंकि उसकी बॉडी पानी के ऊपर तैर रही होती है। देखें वीडियो-

हालांकि, शख्स रस्सी के सहारे उस गड्ढे से हिरण के बच्चे को खींचकर बाहर लाता है। खबर के अनुसार, वह हिरण को सीपीआर भी देता है। बता दें कि शख्स एक प्रोफेशनल एनिमल रेस्कयूअर है। शख्स का नाम लीजो है। वीडियो को एक्स पर @upcopsachin नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, 'अद्भुत. ये केरल के लीजो हैं, इन्होंने स्वयं का जीवन खतरे में डालकर एक हिरण के बच्चे को गहरे गड्ढे से बाहर निकाला। सैल्यूट’

End Of Feed