वायरल

'बाबू बोलने पर पानीपूरी फ्री', गोलगप्पे वाले का ऑफर देख चौंधिया गई पब्लिक, लोग बोले- किसी ने I Love You बोल दिया तो पूरा स्टॉल ही दे देगा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक गोलगप्पा विक्रेता ने अपने स्टॉल पर बड़ा ही क्रांतिकारी ऑफर शुरू किया है। दरअसल, इस ऑफर के तहत वह गोलगप्पा वाला अपने ग्राहकों को 'बाबू' बोलने पर फ्री में पानीपूरी खिला रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

चाहे कोई कितनी भी हेल्दी डाइट की बातें कर ले, लेकिन सड़क किनारे लगे ठेले पर मिलने वाली चटपटी पानी-पूरी का मजा तो अलग ही है। ये मजा हर कोई लेना चाहता है। लेकिन क्या हो जब आपको यह मजा बिना पैसे के अगर फ्री में मिल जाए? ये तो सोचकर ही मुंह में पानी आ गया। परंतु कुछ ऐसा ही मौका एक पानीपूरी वाला अपने ग्राहकों को दे रहा है।

पानीपूरी विक्रेता अपने ग्राहकों को दे रहा शानदार ऑफर (Instagram/@rohit_tm_00)

गोलगप्पे वाले ने निकाला गजब का स्कीम

दरअसल, बाजार में ठेला लगाने वाले एक गोलगप्पे वाले ने एक ऐसा ही अनोखा ऑफर लॉन्च किया है। जी हां, लेकिन उसका यह ऑफर सिर्फ एक शर्त पर मिल रहा है, जिसमें शर्त ये है कि इस ऑफर का लाभ उठाने वाले ग्राहकों को उस गोलगप्पे वाले के लिए एक शब्द बोलना है और वह शब्द है 'बाबू'। जी, गोलगप्पे वाले का यहीं ऑफर है। अगर कोई उसे 'बाबू' बोलता है तो वह उसे फ्री में पानीपूरी खिलाएगा।

गोलगप्पे वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इस अनोखे ऑफर को लॉन्च करने वाले गोलगप्पे के स्टॉल का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि गोलगप्पे वाले ने अपने स्टॉल पर एक पोस्टर लटका रखा है जिस पर स्टॉल का नाम 'आशिक पानीपूरी' लिखा हुआ है। साथ ही उस पोस्ट पर गोलगप्पे वाले की तरफ से ग्राहकों को दिए जाने वाले ऑफर के बारे में भी लिखा गया है। ऑफर के तहत पोस्टर पर लिखा गया है, 'बाबू बोलने पर पानीपूरी फ्री!'

End Of Feed