वायरल

अरी मोरी मइया... बचाओ...! पिंजरे में हुआ मौत का खेल, शेर ने दबोचा शख्स का पैर, Video देख हलक में आ जाएगी जान

चिड़ियाघर हो या जंगल, शेर हमेशा खतरनाक और शिकारी जानवर ही रहता है। लेकिन कई लोग उन्हें पालतू समझने की गलती कर बैठते हैं और सीधे मौत से खेलने लगते हैं। ऐसे में कब शेर का मूड सनक जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। कुछ ऐसा ही हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में।

FollowGoogleNewsIcon

सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो हर रोज वायरल होते हैं, जिनमें कई वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देख लोगों की सांसें थम जाती हैं। आज एक ऐसा ही वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसे देखने के बाद लोगों की रूह कांप गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस डरावने वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर के पिंजरे में घुसे एक शख्स पर शेर ने हमला कर दिया और उसकी टांगों को दबोच लिया। यह वीडियो देख लोगों के तो प्राण ही सूख गए। वीडियो को देख कई लोगों ने इसे 'मौत का खेल' बताया।

पिंजरे में घुसे शख्स को शेर ने दबोचा (X/@saahira_a)

गुस्से से लाल हुआ शेर

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शुरू में दो शख्स शेर के पिंजरे के अंदर घुसे हुए हैं, जहां एक शख्स उस शेर के साथ खेलने या उसे छेड़ने की कोशिश करता है। जिस पर शेर भड़क उठता है और वह अपने खतरनाक पंजों से उनमें से एक का पैर दबोच लेता है। शख्स पर शेर के हमला करते ही पिंजरे में उन दोनों लोगों की चीखें गूंजने लगती हैं। शख्स दर्द से तड़पता हुआ दिखाई दे रहा है।

End Of Feed