वायरल

भारत को ऐसे ही जुगाड़ प्रधान देश नहीं कहा जाता! शख्स ने तिकड़म भिड़ाकर साइकिल को बना दिया बाइक

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वायरल वीडियो चारों तरफ छाया हुआ है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने अपनी साधारण सी साइकिल को जुगाड़ के दम पर उसे बाइक में तब्दील कर डाला है। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो न सिर्फ लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है, बल्कि भारत के लोगों के जुगाड़ की तारीफ भी करवा रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

हमारे देश में जुगाड़बाजों की कोई कमी नहीं है। यहां हर छोटी-मोटी समस्या का समाधान किसी ना किसी जुगाड़ से निकाल लिया जाता है, चाहे वह कबाड़ से कुछ बनाने की बात हो या फिर जुगाड़ से किसी चीज को अनोखा बनाना हो। ऐसे ही एक नए क्रिएशन का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स ने अपने देसी जुगाड़ से एक साइकिल को बाइक बना डाला।

शख्स ने जुगाड़ लगाकर अपनी साइकिल को बाइक बना डाला (X/@RamsharmaGuna)

जुगाड़ से साइकिल को बना डाला बाइक

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी इस अनोखी बाइक से सफर कर रहा है। हालांकि दूर से देखने में ये अनोखी बाइक किसी मोटर मोटरसाइकिल की तरह ही दिख रही है, लेकिन जब पास जाकर देखा जाए तो पता चलता है कि इस बाइक का नीचे वाला हिस्सा किसी साइकिल का है और ऊपर वाली बॉडी किसी बाइक की है। यानी कि ये साइकिल और बाइक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। इस अनोखी बाइक में एक और खास बात है: इसमें किसी भी तरह से पर्यावरण का कोई नुकसान नहीं है। ये बाइक पैडल मारकर ही चलाई जा सकती है, जैसा कि वीडियो में शख्स को पैडल मारकर उस बाइक को चलाते हुए देखा जा सकता है।

End Of Feed