वायरल

पानी में क्रिकेट खेलने का वीडियो वायरल, 18 नंबर की जर्सी में 'विराट' ने लिया शानदार कैच

Viral Video: सोशल मीडिया पर क्रिकेट मैच खेलने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लड़के क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। पर ये क्रिकेट मैच वह जमीन पर नहीं बल्कि पानी में खेल रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Cricket Match Video Viral: आपमें से हर किसी ने जमीन पर खेले जा रहे क्रिकेट मैच को जरूर देखा होगा। पर शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने किसी तालाब या नदी में हो रहे क्रिकेट मैच को देखा हो। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लड़के क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। पर ये क्रिकेट मैच वह जमीन पर नहीं बल्कि पानी में खेल रहे हैं। हालांकि जो शख्स बैटिंग कर रहा है वो जरूर किसी सीमेंट के बने पिलर के पास खड़ा है तो वहीं पर बॉलर भी जमीन पर से ही बॉलिंग कर रहा है। पर विकेट कीपर और फील्डर्स सब पानी में ही खड़े हैं।

पानी में क्रिकेट खेलने का वीडियो वायरल(Instagram/@TR ASIF 00 )

विराट नाम की बॉलर ने पहनी हुई है जर्सी

वीडियो में आप देखेंगे कि जब बॉलर भाग कर आता है और बैटिंग कर रहे शख्स को बॉल फेंकता है तो यह बैटर कमाल का शॉट बल्ले से जड़ देता है। पर वह उस शॉट को गेंदबाज की तरफ ही मार देता है। जिसके बाद गेंदबाज उसे कैच कर लेता है। जो गेंदबाज बॉलिंग कर रहा होता है। उसने भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली की IPL की 18 नंबर की जर्सी पहनी होती है। जिस पर विराट लिखा होता है।

End Of Feed