शहर

वोटर अधिकार यात्रा , राहुल मिले मखाना किसानों से, ख़ुद मखाना प्रोसेसिंग करते दिखे राहुल

राहुल की मखाना पॉलिटिक्स ।किसानों से मखाना उपजाने और बनाने के गुड़ सीखते दिखे राहुल।
वोटर अधिकार यात्रा , राहुल मिले मखाना किसानों से, ख़ुद मखाना प्रोसेसिंग करते दिखे राहुल

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने मखाना किसानों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान राहुल ने ख़ुद मखाना फोड़ा और मखाना तैयार करने की पूरी विधि समझे।

दरअसल आज वोटर अधिकार यात्रा के तहत राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, वी.आई.पी सुप्रीमो मुकेश साहनी और भाकपा माले के वरिष्ठ नेता दीपांकर भट्टाचार्य कटिहार के कुर्सेला से लेकर कदवा तक यात्रा पर थे , इस दौरान उन्होंने कदवा में एक जनसभा को भी संबोधित किया,

इस दौरान मखाना हब के तौर पर जाने जाने वाले कटिहार के सिमरिया में राहुल गांधी अपने यात्रा के दौरान पहले तो मखाना खेत पर उतरकर मखाना किसानों से मिले और मखाना की खेती के गुर के बारे में समझते दिखे, इतना ही नहीं आगे राहुल गांधी मखाना प्रोसेसिंग को भी समझने के लिए मखाना फोड़ने वालों के बीच पहुंचकर न सिर्फ मखाना फोड़ने की बारकियों को समझे बल्कि खुद से मखाना फोड़कर तैयार करते दिखे।

मखाना फोड़ने का तरीका बेहद कठिन होता है जिसमें गरम मखाना के दाना को हाथ से फोड़ा जाता है, ऐसे में बिहार के सबसे बड़े मखाना हब के रूप में विकसित हो रहे कटिहार में राहुल गांधी का यह राजनीतिक रंग दिखा।

हालांकि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से सीमांचल के खासकर कटिहार के इलाके में मखाना खेती करने वाले किसान संभ्रांत हो रहे हैं ऐसे में राहुल गांधी के अब मखाना पॉलिटिक्स पर एंट्री एक नया अध्याय तय कर सकता है, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और भाकपा के वरिष्ठ नेता दीपांकर भट्टाचार्य मखाना खेती करने वाले लोगों को घर में चाय की चुस्की लेते दिखे, स्थानीय स्तर पर एम.वाई समीकरण के साथ-साथ सहनी बाहुल्य क्षेत्र में सहनी वोटो को अपने पाले में लाने के तौर पर राहुल-तेजस्वी के इस पॉलिटिक्स को जोड़कर देखा जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Web-stories News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited