दुनिया

अफगानिस्तान में आए 6.3 तीव्रता के भूकंप से तबाही, 610 लोगों की मौत, 1300 घायल

अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान सीमा के पास आए एक शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 610 लोगों की मौत हो गई और करीब 1300 लोग घायल हुए हैं। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।

FollowGoogleNewsIcon

Earthquake in Afghanistan: पूर्वी अफगानिस्तान में आए तेज भूकंप में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 6.3 तीव्रता के भूकंप ने यहां व्यापक तबाही मचाई है। अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान सीमा के पास आए एक शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 610 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 1300 लोग घायल हो गए। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। रविवार देर रात आए भूकंप ने पड़ोसी नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर के पास कुनार प्रांत के कई कस्बों को तबाह कर दिया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, रात 11:47 बजे आए 6.0 तीव्रता के भूकंप का केंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर से 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में था।

अफगानिस्तान में भूकंप (PTI)

भूकंप की गहराई 8 किलोमीटर

भूकंप की गहराई सिर्फ 8 किलोमीटर थी। कम गहराई वाले भूकंप अधिक नुकसान पहुंचाते हैं। कुनार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि नूर गुल, सोकी, वातपुर, मनोगी और चापादारे जिलों में कम से कम 250 लोग मारे गए और 500 अन्य घायल हुए।

यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद के पास था और इसकी गहराई 8 किलोमीटर थी। यह रविवार को स्थानीय समयानुसार रात 11:47 बजे आया। शुरुआती में नंगरहार जन स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता नकीबुल्लाह रहीमी ने बताया था कि 15 लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। लगभग 20 मिनट बाद उसी प्रांत में दूसरा भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 4.5 थी और गहराई 10 किलोमीटर थी।

End Of Feed