India-US Tariffs: अब अमेरिका नहीं जा सकेगा भारतीय डाक! टैरिफ पर मतभेद के बीच सभी बुकिंग सेवाएं ठप

भारतीय डाक विभाग ने अमेरिका की सभी डाक बुकिंग की सेवाएं रोकीं (फोटो-Istock)
India-US Tariffs: भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले पत्र, दस्तावेज और उपहार फिलहाल नहीं पहुंच पाएंगे। डाक विभाग ने रविवार (31 अगस्त, 2025) को बड़ी घोषणा करते हुए अमेरिका के लिए डाक बुकिंग को पूर्ण रूप से निलंबित कर दिया है। दरअसल, अमेरिका जाने वाले डाक की ढुलाई करने वाली वाहक कंपनियों ने अपनी सेवाएं रोक दी हैं। साथ ही, इस काम के लिए आवश्यक नियामक ढांचे की अनुपलब्धता भी एक बड़ी वजह बनी। इसी कारण विभाग ने कड़ा कदम उठाते हुए अमेरिका जाने वाले सभी तरह के डाक की बुकिंग तत्काल प्रभाव से रोक दी है।
क्या-क्या बंद रहेगा?
अब ग्राहक 100 अमेरिकी डॉलर तक के मूल्य वाले पत्र, दस्तावेज, ग्रीटिंग कार्ड, उपहार सामग्री और पार्सल अमेरिका नहीं भेज पाएंगे। यानी व्यक्तिगत हो या कारोबारी—हर तरह की डाक बुकिंग बंद कर दी गई है। जिन ग्राहकों ने पहले ही अपना सामान या पत्र बुक करा दिया था, लेकिन जिसे अभी तक भेजा नहीं जा सका है—वे अपना डाक शुल्क वापसी (रिफंड) ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें नजदीकी डाकघर से संपर्क करना होगा।
कब शुरू होगी सेवा?
फिलहाल कोई निश्चित तारीख तय नहीं की गई है। डाक विभाग ने कहा है कि वह हालात पर लगातार नजर रख रहा है और जैसे ही वाहक कंपनियों की सेवाएं फिर से उपलब्ध होंगी, अमेरिका के लिए डाक बुकिंग को बहाल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
ग्राहकों से अपील
विभाग ने इस असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा है कि आम लोग धैर्य बनाए रखें। यह फैसला उनकी सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है। कुल मिलाकर, अगर आप अमेरिका में अपने रिश्तेदार या दोस्तों को कोई पत्र या गिफ्ट भेजने की सोच रहे थे, तो फिलहाल इंतजार करना होगा। डाक विभाग की ओर से स्थिति सामान्य होते ही बुकिंग सेवा फिर से शुरू कर दी जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं एक जिज्ञासु पत्रकार हूँ, जो खबरों के हर पहलू को निष्पक्षता के साथ पाठकों तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में ...और देखें

10 बड़ी बातें: नेपाल में जमकर हुई हिंसा, आगजनी और लूटपाट, हर मंत्री हुआ Gen-Z के गुस्से का शिकार, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ

पीएम के साथ खड़ीं इस देश की नई स्वास्थ्य मंत्री का हुआ BP डाउन, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धड़ाम से गिरीं, वीडियो वायरल

नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक, Gen Z के विरोध प्रदर्शनों के बीच फैली अराजकता, सेना रोक रही लूटपाट

'इन हमलों से मैं रोमांचित नहीं हूं', दोहा में हमास के ठिकाने पर इजरायल के हमलों पर बोले ट्रंप

नेपाल में तख्तापलट: नवलपरासी में रात भर जमकर उपद्रव, मंत्री का घर फूंका, भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited