दुनिया

UK Protest: 'लड़ो या मर जाओ...', एंटी इमिग्रेशन प्रोटेस्ट की आग में एलन मस्क ने डाल दी घी; लोगों से क्या की अपील?

Anti Immigration Rally: लंदन में शनिवार को हुई एंटी-इमिग्रेशन रैली में करीब 1.1 लाख लोग सड़कों पर उतरे। यह रैली दक्षिणपंथी कार्यकर्ता टॉमी रॉबिन्सन के नेतृत्व में आयोजित की गई थी। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री की नीतियों का विरोध करते हुए “उन्हें घर भेजो” जैसे नारे लगाए और कई जगहों पर पुलिस से झड़प भी हुई। इस दौरान एलन मस्क ने वर्चुअली जुड़कर प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन कमजोर अर्थव्यवस्था और अव्यवस्थित नीतियों के कारण विनाश की ओर बढ़ रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Anti Immigration Rally: ब्रिटेन में बाहरी लोगों यानी अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने की मांग तेज हो चली है। 'यूनाइट द किंगडम' बैनर के साथ यह रैली लंदन के व्हाइटहॉल क्षेत्र में आयोजित की गई, जहां संसद भवन के पास मार्च समाप्त हुआ शनिवार को दक्षिणपंथी विचारधारा के लाखों लोग सड़कों पर उतर आए।

एंटी इमिग्रेशन रैली में वर्चुअली शामिल हुए एलन मस्क।(फोटो सोर्स: AP)

एंटी- इमिग्रेशन कार्यकर्ता टॉमी रॉबिन्सन के बैनर तले लोगों ने लंदन की सड़कों पर मार्च निकाला। इतना ही नहीं कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प भी हो गई। “यूनाइट द किंगडम” मार्च के नाम से प्रसिद्ध इस कार्यक्रम में लगभग 1,10,000 लोग शामिल हुए।

प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर की नीतियों के करते हुए नारे लगा रहे थे। वह हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिनमें से लिखा था, ''उन्हें घर भेजो''। कुछ लोग अपने बच्चों को भी साथ लाए थे। रॉबिन्सन का असली नाम स्टीफन याक्सली-लेनन है। वह खुद को सरकारी भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले पत्रकार बताते हैं। वह अमेरिकी अरबपति एलन मस्क को अपने समर्थकों में से एक बताते हैं। एलन मस्क (Elon Musk) ने भी इस प्रदर्शन में वर्चुअली हिस्सा लिया।

End Of Feed