दुनिया

चीन ने मुंह फेरा तो इस अहम प्रोजेक्ट के लिए बैंकों से पैसे लेने पहुंचा PAK, आखिर दोस्त से क्यों नाराज हुआ ड्रैगन?

China-Pakistan News: पाकिस्तान अपनी कराची-रोहड़ी रेलवे परियोजना के लिए एशियाई विकास बैंक (ADB) के दरवाजे खटखटा रहा है, वहीं चीन ने अपने 'सदाबहार मित्र' के लिए धन देने पर रोक लगा दी है।

FollowGoogleNewsIcon

China-Pakistan Economic Corridor: क्या पाकिस्तान और चीन के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है? ऐसी खबरें हैं कि बीजिंग ने कराची-रोहड़ी रेलवे परियोजना (जो चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है) के लिए फंड देने से मना कर दिया है। इसके मद्देनजर, पाकिस्तान अब इस परियोजना को बचाने के लिए एशियाई विकास बैंक से धन की मांग कर रहा है।

बीजिंग में बैठक के दौरान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ फील्ड मार्शल असीम मुनीर (बाएं) (Photo- PTI)

चीन क्यों नहीं दे रहा पैसे?

द इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, चीन ने धन ना देने के इस कदम के पीछे वित्तीय और सुरक्षा संबंधी चिंताओं का हवाला दिया। गौरतलब है कि चीन का यह फैसला चीनी बिजली कंपनियों के बकाया कर्ज को लेकर उसकी निराशा के बाद आया है। दरअसल, पाकिस्तान ने बिजली का बकाया नहीं चुकाया है। हालांकि, बीजिंग के लिए मुख्य चिंता पाकिस्तान में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा का मुद्दा भी बड़ा बना हुआ है।

भारत-चीन के संबंधों में सुधार हो रहा!

चीन द्वारा अपने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) के तहत बन रहे कराची-रोहड़ी रेलवे खंड को वित्तपोषित न करने का निर्णय दर्शाता है कि पाकिस्तान के साथ उसकी 'सदाबहार दोस्ती' का अब कोई ज्यादा महत्व नहीं रह गया है। दोनों देशों के बीच संबंधों में यह बदलाव ऐसे समय में आ रहा है जब चीन भारत के साथ अपने संबंधों को सुधार रहा है।

End Of Feed