दुनिया

कनाडा से हो रही 'खालिस्तानियों' को फंडिंग, सरकारी रिपोर्ट में खुद स्वीकारा; मकसद का भी हुआ खुलासा

Khalistan Funding: कनाडा की एक सरकारी रिपोर्ट में खालिस्तानी चरमपंथियों को 'आतंकवादी संस्थाएं' बताया गया है। इसमें कहा गया कि कि ऐसे समूहों के लिए अधिकांश धन कनाडा से आता है.
KHALISTAN

कनाडा अब खालिस्तानी अलगाववाद का वैश्विक केंद्र बन गया है। (Photo- PTI)

Canada Funds Khalistani terror groups: कनाडा में हिंसक खालिस्तानी आंदोलन के लगातार बढ़ते प्रभाव के बीच, एक सरकारी रिपोर्ट से पता चला है कि इस चरमपंथी समूह को देश के भीतर से वित्तीय मदद मिल रही है, जिसका यह गलत इस्तेमाल कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, खालिस्तानी हिंसक चरमपंथी समूहों सहित कई आतंकवादी संस्थाओं को देश में राजनीतिक रूप से प्रेरित हिंसा से जुड़ी गतिविधियों के लिए कनाडा से वित्तीय सहायता मिल रही है। कनाडा के वित्त विभाग द्वारा जारी की गई इस सरकारी रिपोर्ट का शीर्षक है, ' 2025 Assessment of Money Laundering and Terrorist Financing Risks in Canada' (कनाडा में मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण जोखिमों का 2025 आकलन)

यह भी पढ़ें- मुंबई में बम धमाकों की धमकी देने वाला शख्स नोएडा से गिरफ्तार, फैलाई थी 400 किलो RDX होनी की अफवाह

बब्बर खालसा को सबसे ज्यादा धन मिला

रिपोर्ट में खालिस्तानी हिंसक चरमपंथियों को सीधे तौर पर 'आतंकवादी संस्थाएं' बताया गया है और कहा गया है कि इस समूह को कनाडा से वित्तीय सहायता मिल रही है। रिपोर्ट के अनुसार, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन उन खालिस्तानी समूहों में शामिल हैं जिन्हें कनाडा से सबसे ज्यादा धन प्राप्त हुआ है।

हमास, हिजबुल्लाह का भी जिक्र

रिपोर्ट में कहा गया है, 'कनाडा में आपराधिक कोड के तहत सूचीबद्ध कई आतंकवादी संगठन, जो राजनीतिक रूप से प्रेरित हिंसक उग्रवाद (PMVE) श्रेणी में आते हैं, जैसे हमास, हिजबुल्लाह और खालिस्तानी हिंसक उग्रवादी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन, इनको कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों ने कनाडा से वित्तीय सहायता प्राप्त करते हुए पाया है।'

भारत के पंजाब में...

रिपोर्ट में, सरकार ने स्वीकार किया कि खालिस्तानी चरमपंथी समूह 'भारत के पंजाब में एक स्वतंत्र राज्य स्थापित करने के लिए हिंसक तरीकों' का सहारा ले रहे हैं। इसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि रिपोर्ट में दर्ज खालिस्तानी समूहों को कनाडा सहित विभिन्न देशों में धन जुटाने से प्रतिबंधित किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है, 'इन समूहों का पहले कनाडा में एक बड़ा धन उगाहने वाला नेटवर्क था, लेकिन अब ऐसा लगता है कि इसमें कमी आई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nitin Arora author

    नितिन अरोड़ा टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में न्यूज डेस्क पर सीनियर कॉपी एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. पिछले आधे दशक से अधिक समय से कई मीडिया संस्थानों में ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited