दुनिया

दो दिन के दौरे पर नेपाल पहुंचे विदेश सचिव मिस्री, कई नेताओं संग बैठकों का सिलसिला, जानिए क्या है यात्रा का मकसद

मामले से परिचित लोगों ने बताया कि काठमांडू में मिसरी की मुख्य बातचीत का मुख्य उद्देश्य अगले महीने नेपाल के प्रधानमंत्री ओली की नई दिल्ली यात्रा की तैयारी करना होगा।

FollowGoogleNewsIcon

Foreign Secretary Misri arrives in Nepal- विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने रविवार को नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली से उनकी दो दिवसीय यात्रा के दौरान मुलाकात की। प्रधानमंत्री सचिवालय के अनुसार, यह मुलाकात सिंह दरबार स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई। नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव भी बैठक में मौजूद थे। विदेश सचिव अपने नेपाली समकक्ष अमृत बहादुर राय के निमंत्रण पर सुबह काठमांडू पहुंचे। मिसरी राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा से भी मुलाकात करेंगे। वह दिन में बाद में नेपाली विदेश सचिव राय के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।

विक्रम मिस्री पहुंचे नेपाल (ANI)

पुष्प कमल दहल प्रचंड से भी करेंगे मुलाकात

वह नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी केंद्र के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड सहित प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि मिसरी की यात्रा भारत और नेपाल के बीच नियमित उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को दर्शाती है और #नेबरहुडफर्स्ट नीति के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।

End Of Feed