इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर 5.8 तीव्रता का भूकंप, 29 लोग घायल, एक के बाद एक आए 15 झटके

इंडोनेशिया में भूकंप (iStock)
Earthquake Rocks Indonesia's Sulawesi Island: रविवार सुबह इंडोनेशिया के पूर्वी हिस्से में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें 29 लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप मध्य सुलावेसी प्रांत के पोसो जिले से 15 किलोमीटर उत्तर में आया और उसके बाद कम से कम 15 झटके आए। इंडोनेशियाई अधिकारियों ने सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है।
चर्च में प्रार्थना सभा में शामिल होने आए थे लोग
इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी ने कहा कि अधिकतर घायलों को क्षेत्रीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी ने रविवार को बताया कि अधिकतर घायल रविवार सुबह एक चर्च में प्रार्थना सभा में शामिल होने आए थे। मुहारी ने कहा, चर्च को हुए नुकसान को दिखाने वाले वीडियो प्रसारित हो रहे हैं। पोसो आपदा न्यूनीकरण एजेंसी भूकंप के शुरुआती प्रभाव का पता लगाने के लिए क्षेत्र में तेजी से आकलन कर रही है।
27 करोड़ से ज़्यादा की आबादी वाला एक विशाल द्वीपसमूह इंडोनेशिया, प्रशांत महासागर के बेसिन में ज्वालामुखियों और भ्रंश रेखाओं के एक चाप, अग्नि वलय पर स्थित होने के कारण अक्सर भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और सुनामी की चपेट में आता है। 2022 में पश्चिमी जावा के सियानजुर शहर में 5.6 तीव्रता के भूकंप ने कम से कम 602 लोगों की जान ले ली थी। यह सुलावेसी में 2018 में आए भूकंप और सुनामी के बाद इंडोनेशिया में सबसे घातक भूकंप था, जिसमें 4,300 से अधिक लोग मारे गए थे।
2004 में हिंद महासागर में आए एक बेहद शक्तिशाली भूकंप ने सुनामी पैदा की, जिसमें एक दर्जन भर देशों में 2,30,000 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें से ज्यादातर इंडोनेशिया के आचे प्रांत में थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

'पत्रकारों की हत्या चौंकाने वाली...',भारत ने गाजा में जर्नलिस्ट की हत्या पर जताया 'गहरा अफसोस'

H-1B Visa: 'हम एच-1बी वीज़ा और ग्रीन कार्ड प्रणाली में बदलाव लाएंगे...' बोले अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक

'इतना टैरिफ लगा दूंगा कि आपका सिर चकरा जाएगा', भारत-पाक संघर्ष में ट्रंप ने फिर किया अपनी भूमिका का दावा

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को मिली जमानत, भ्रष्टाचार के मामले में हुए थे गिरफ्तार

US News:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'झंडा' जलाने पर प्रतिबंध लगाने का रखा प्रस्ताव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited